Uncategorized

रवेली के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय बसंत उत्सव सम्पन्न

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़

 जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम रवेली के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय बसंत उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंत्री जिला काँग्रेस कमेटी कबीरधाम एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधौ नीलू चन्द्रवँशी जी अध्यक्षता रवेली के राजा श्री मोहेंद्र शाह जी विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत रवेली के सरपंच श्री सालिक साहू जी , राजीव गांधी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम चन्द्रवँशी जी, बी. आर. सी. कवर्धा श्री जलेश चंद्रवंशी जी, संकुल प्रभारी श्री चंद्रवंशी जी एव रवेली संकुल के सभी स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका गण और समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।

 बसंत उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नीलू चन्द्रवँशी जी ने कहा कि शिक्षा जगत में संकुल के द्वारा बसंत उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से संकुल के सभी स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एक अच्छा पहल है ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को एक अच्छा मौका अपनी प्रतिभा उजगगर करने का और निखारने का अवसर मिलता है सभी बच्चे अपने अपने कार्यक्रम का बढ़िया प्रस्तुति दे आप लोगो को मेरा शुभकामनाएं है, संकुल के सभी शिक्षकों से मेरा गुजारिश है कि आप लोग अपने अपने स्कूल को पूरा ध्यान दे आपके स्कूल के पढ़ाई स्तर उच्च रहे, आपके स्कूल के रिजल्ट सत प्रतिषत रहे, आप लोग के स्कूल की मूलभूत सुविधा को हम लोग कमी नही हाने देंगे आप लोग समय समय अवगत कराएंगे आप लोगो कठिनाई को हम लोग दूर करेंगे, आप लोग बच्चे के पढ़ाई स्तर को उचाई तक लेजावे, पालक गण से भी मेरा निवेदन है कि आप लोग भी अपने बच्चों पर समय दे क्योकि बच्चों का भविष्य आप लोगो के ही हाथ मे है

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर जी ने मुख्य अतिथि श्री नीलू जी से स्कूल के लिए आहता निर्माण, सांस्कृतिक मंच एवं पीने की पानी की व्यवस्था के लिए मोटर पंप और मध्यान भोजन के लिए बर्तन की भी मांग रखे जिसको नीलू चन्द्रवँशी जी ने मोटर पंप एवं बर्तन के लिऐ जिला पंचायत से 20000 रु देने को घोषणा भी की और संस्कृतिक मंच एवं आहता निर्माण की ममंग को मंत्रो जी को अवगत करकर आप लोगो की मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे का आश्वासन दिया गया, कार्यक्रम को जलेश चंद्रवंशी, संकुल प्रभारी श्री चन्द्रवँशी और मोहेंद्र शाह जी ने संबोधन किया
खबरो व एजेसी 9425569117

Related Articles

Back to top button