केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पर कांग्रेस का कटाक्ष, पूछा- ‘जान है तो जहान है’ का क्या हुआ? | Congress stance on Hardeep Puri asked What happened to Jaan hai to Jahan hai | nation – News in Hindi
रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल किया ‘जान है तो जहान है’ का क्या हुआ? (फाइल फोटो)
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, ‘क्या आपके कहने का मतलब है कि सामाजिक दूरी का खयाल रखो या नहीं रखो? सभी सीटों पर लोगों को बैठाना सुरक्षित है या खतरनाक है?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह सवाल भी किया कि ‘जान है तो जहान है’ का क्या हुआ? उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘क्या आपके कहने का मतलब है कि सामाजिक दूरी का खयाल रखो या नहीं रखो? सभी सीटों पर लोगों को बैठाना सुरक्षित है या खतरनाक है? उन्होंने कहा कि विमानन मंत्री, स्पष्ट बयान दीजिए.’
What happened to ‘जान है तो जहां है…’Do you mean to implement or not implement Social Distancing requirement?
Is it safe or dangerous to Fly with all seats occupied?
Mr. Wishy-Washy Aviation Minister,
Make a clear Statement! https://t.co/o5Esx7K1cV— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 21, 2020
एक खबर का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कसा तंज
सुरजेवाला ने जिस कथित खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि विमान में अगर बीच वाली सीट छोड़ दी जाए तो भी सामाजिक दूरी की जरूरतें पूरी नहीं होतीं अत: ऐसे में बीच की सीट पर सवारी को बैठाया जाएगा.
25 मई से शुरू होंगी विमान सेवाएं
गौरतलब है कि सरकार ने 25 मई से विमान सेवाएं क्रमिक ढंग से बहाल करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से व्यावसायिक यात्री उड़ानों का संचालन निलंबित है.
ये भी पढ़ें- ‘वंदे भारत मिशन के तहत आ चुके हैं 20000 से ज्यादा नागरिक, बढ़ाई जाएगी संख्या’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 11:44 PM IST