अम्फान तूफान के बाद डॉक्टरों ने चेताया बंगाल में बढ़ सकते हैं कोरोना के मरीज | After Amfan storm doctors warn Corona patients may increase in Bengal | nation – News in Hindi


चक्रवात अम्फान के बाद बंगाल में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य के एक सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर (Doctor) ने कहा, ‘अम्फान तूफान में बेघर हुए लोगों को आश्रय केंद्रों और अस्थायी राहत शिविरों में रखा गया है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल लगता है.
राज्य के एक सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘राज्य में जिस तरह कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए तूफान से आपदा की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. इन आश्रय केंद्रों और शिविरों में से अधिकतर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन की कोई गुंजाइश नहीं है. संक्रमण का स्तर क्या होगा, आप कल्पना कर सकते हैं.’
बंगाल में कोरोना के 3,103 मामले
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में आगामी दिनों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंका है. चक्रवात चीजों को पटरी से उतार देगा. पश्चिम बंगाल में बुधवार की शाम तक कोविड-19 के मामलों की संख्या 3,103 और मृतकों की संख्या 252 थी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 11:14 PM IST