देश दुनिया

भोपाल: MP सरकार ने बदला नियम, शादी बारात के लिए नहीं मिलेगी बस की अनुमति|Bus will not be allowed in Madhya Pradesh for wedding mpas nodtg | bhopal – News in Hindi

भोपाल: MP सरकार ने बदला नियम, शादी बारात के लिए नहीं मिलेगी बस की अनुमति

मध्य प्रदेश में शादी बारात के लिए नहीं मिलेगी बस की अनुमति (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार ने तय कर दिया है कि जो गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसकी शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज होगी.

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के जाट खेड़ी इलाके में आई बारात से दुल्हन के कोरोना संक्रमित (Coronavirus) होने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने पुराना आदेश बदलते हुए अब शादी बारात के लिए बस की अनुमति जारी नहीं करने का फैसला लिया है. प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की शादी बारात के लिए किसी तरह की गाड़ियां बस चलाने की अनुमति जारी नहीं की जाएगी. शादी समारोह में लोगों को तय गाइडलाइन का पालन करना होगा. सरकार ने तय कर दिया है कि जो गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसकी शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.

भोपाल के जाट खेड़ी में आई बारात के बाद कोरोना संक्रमण में आये 35 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. इन सभी 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. राज्य सरकार ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है की शादी समारोह और अंत्येष्टि के लिए तय संख्या का पालन करना होगा.

रेड जोन है भोपाल
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर भोपाल रेड जोन बना हुआ है. और यहां पर हुए एक शादी के कार्यक्रम के बाद से हड़कंप के हालात हैं. राजधानी के रेड जोन में एक शादी हुई, जिसके बाद से दो जिलों में हड़कंप मच गया. यहां शादी के तीसरे दिन दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. दुल्हन की रिपोर्ट आने के बाद दूल्हा समेत शादी में शामिल सभी 33 लोगों को तुरंत होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है.कोरोना चेन बनने का खतरा

जानकारी के मुताबिक, दुल्हन भोपाल के रेड जोन से शादी करके ग्रीन जोन रायसेन के मंडीदीप गयी थी. इसलिए रायसेन में भी हड़कंप मचा हुआ है. क्वारेंटाइन किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वो और कितने लोगों के संपर्क में आए. ऐसे में कोरोना चेन बनने का खतरा भी पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Lockdown के बीच शिवराज सरकार ने दी राहत, सैलून खोलने के लिए जारी की गाइडलाइन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 11:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button