सरपंच-सचिव ने किया शौचालय की राशि का गबन
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तखतपुर- जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में राशि भुगतान की शिकायत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं फिर चनाडोंगरी के सरपंच सचिव द्वारा राशि भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा। मामले में सीईओ ले जांच की यथोचित कार्रवाई करने की बात कही।
जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम चनाडोंगरी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सरपंच , सचिव की जनपद पंचायत पहुंच कर सीईओ को लिखित शिकायत करते बताया कि सरपंच, सचिव के द्वारा स्वयं के द्वारा निर्मित शौचालय की राशि का भुगतान नहीं किया गया है जबकि उन्हें पूर्व में बना लेने के बाद भुगतान किए जाने की बात कही गई थी। इस संबंध में जब ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि मनीराम कोल से संपर्क करते हैं तो उन पर दबाव बनाते हैं यही नहीं कई लोगों से दुर्व्यवहार किया गया। इससे ग्राम के हितग्राहियों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव के द्वारा कुछ हितग्राहियों को राशि भुगतान किया भी गया है वह भी आधी अधूरी ही है।
पूरी राशि का आहरण पर भुगतान नहीं
जनपद पंचायत तखतपुर से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में 481 शौचालय स्वीकृत है जिसकी राशि 5772000 जिसे पंचायत को दिया जा चुका है। इसका आहरण भी कर लिया गया है। परंतु स्वयं द्वारा निर्मित शौचालयों के हितग्राहियों को अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने सीईओ को बताया कि सरपंच प्रतिनिधि पंचायत के कार्य देखते हैं। शौचालय की राशि मांगने पर दुर्व्यवहार करते हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
सचिव की निलंबन की मांग
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की मनमानी में सचिव मुकेश कौशिक सहयोग दे रहे हैं। वही यदि किसी प्रकार की जानकारी सचिव से मांगी जाती है तो सरपंच के पास जाने के लिए कहते हैं। यहां तक ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में गुणवत्ताहीन कार्य कमश्ीन लेकर करने की खुली छूट देते हैं मामले में जांच की जाए तो बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती हैं। इससे ग्रामीणों में भी काफी आक्रोष है।
चनाडोंगरी के ग्रामीण शौचालय की राशि भुगतान नहीं होने की शिकायत लेकर आये थे। जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जल्दी ही मामले की जांच कर राशि भुगतान कराया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
हिमांशु गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117