छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फल ठेले वालों ने किया सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन तो निगम ने की अर्थदंड की कार्यवाही,

भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर तथा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जोन 03 के राजस्व विभाग की टीम ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले 16 फल ठेले वालों से अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही आज की। निगम के सभी जोन के राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक स्थान पर मास्क या अन्य कोई उपाय से मुंह को कवर किए बिना निकलने वाले तथा दुपहिया वाहनों में अधिक सवारी लेकर चलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही कर रही है। निगम की टीम बाजार क्षेत्र मे दुकानों व ग्राहकों का निरंतर निरीक्षण कर रहे है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। लोगों के अधिक आवागमन वाले चैक चैराहों पर नजर रखी जा रही है। पिछले दो दिनों में निगम के विभिन्न क्षेत्रों मे 41 लोगों से 5600 रुपए अर्थदंड वसूला गया। आज जोन 03 के राजस्व विभाग की टीम ने सुभाष मार्केट का निरीक्षण किए जहां ठेले में फल विक्रय करने वालों द्वारा भी लगाकर व्यवसाय करते हुए पाया गया, जिस पर सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन करने पर फल मार्केट में ऐसे 16 लोग जो ठेले में फल विक्रय करते है उनसे 2100 रूपए अर्थदंड वसूला गया। आज मास्क एवं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की कार्यवाही में जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्र में 08 लोगों से 1600, जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 16 लोगों से 1400, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 17 लोगों से 2600 रूपए अर्थदंड की वसूल की गई।

Related Articles

Back to top button