छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रामकली यादव ने आज फिर मानवता का परिचय दिया

दुर्ग। पचरी पारा वार्ड के निवासी अनुवय बंछोर पिता राजेश बंछोर का महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड, पेट्रोल कार्ड, एक्सिस बैकं का एटीएम कार्ड, शॉपिंग कार्ड, पंजाब नेशनल बैक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड एवम् अन्य दस्तावेज जरूरी काकजाद दो दिन पहले भिलाई नेहरू नगर के आस.पास कही घुम गया था वह छाया पार्षद रामकली यादव को भिलाई जाते वक्त रास्ते पर पड़ा मिला। जिसे श्रीमति रामकली यादव ने घर वापस आते ही गुमे हुये व्यक्ति का घर पता कर उन्हे सम्मान पुर्वक उनका सामान लौटाया तथा आगे से आवश्यक चीजो को सभाल कर रखने कहा गया।