छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उरला के राशन दुकान में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेसिंग का पालन

दुर्ग। निगम के उरला पूर्व वार्ड के पार्षद बृजलाल पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 57-58 उरला नगर निगम दुर्ग में राशन दुकान मात्र 1 ही है जिसमें वार्ड के करीबन 3000 राशन कार्ड हैं। महीने के 20 तारीख होने के बाद भी हितग्राहियों की भीड़ में कोई कमी नहीं आयी है, न ही सोषल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है, और ना ही शासन के निर्देषो का। इसके पूर्व भी पार्षद के व्दारा लाक सुराज में आवेदन देकर शासन प्रषासन को इस स्थिति से अवगत कराते हुए मांग की थी कि 57 एवं 58 के वार्डो की संख्या को देखते हुए अलग अलग राषन दुकानों की व्यवस्था करायी जावें, किन्तु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया । आज के परिवेष में यह स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। कोरोना संकट काल जिससे सारा विष्व इस महामारी से जूझ रहा है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्थायी या अस्थायी रूप से वार्ड 57 के राषन दुकान को पृथक जगह में व्यवस्थित कराया जावें।

Related Articles

Back to top button