छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जैसे कोरोना को हम पछाडे है, वैसे ही क्षेत्र से डेंगू, पीलिया मलेरिया को भी पछाड़ेंगे-महापौर
भिलाई। महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने कोरोना और लॉकडाउन में जनता और कोरोना योद्धाओं ने भिलाई को संकमण से बचाकर रखा है, इसके लिए मैं जागरूक जनता और कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देता हूं, नगर निगम सीमा क्षेत्र में पांव पसार रहे डेंगू, मलेरिया और पीलिया की रोकथाम के लिए निगम प्रशासन पूरी तरह सजग है, जहां दवाईया छिड़काव की आवश्यकता है, वहां दवाईयां छिडकाव किया जा रहा है, जहां साफ सफाई की आवश्यकता है वहां साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने भिलाई में सन 2018 में फेले डेंगू की याद ताजा करवाते हुए कहा कि जिस तरह निगम प्रशासन डेंगू से डटकर मुकाबला किया था उसी तरह डेंगू, पीलिया और मलेरिया के पांव को क्षेत्र मं पसारने नही देंगे। जिस तरह कोरोना को लोगों से सहयोग से पछाड़े है, उसी तरह डेंगू, पीलिया और मलेरिया को भी हम पछाड़ेंगे।