छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विद्यत नगर में निगम ने नाली से हटाया अतिक्रमण, हेमलता साहू द्वारा नाली के ऊपर किया जा रहा था बाउण्ड्रीवाल का निर्माण

दुर्ग! नगर निगम सीमा अंतर्गत विद्युत नगर बोरसी द्विवेदी काम्पलेक्स के निवासरत श्रीमती हेमलता साहू पति जी.आर. साहू द्वारा भवन अनुज्ञा में स्वीकृत नक्शा के विपरित सार्वजनिक नाली के ऊपर बउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। नाली के ऊपर अतिक्रमा से कार्य एवं मार्ग प्रभावित हो रहा था। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान द्वारा अवैध बाउण्ड्रीवाल निर्माण को जेसीबी से तुढ़वाया गया। कार्यवाही के दौरान भवन निरीक्षक उपअभियंता विनोद मांझी, एवं अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा एवं अतिक्रमण दस्ता का पूरा अमला मौजूद थे। प्रभारी भवन अधिकारी श्री दीवान ने बताया सूचना शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने व कार्य बंद करने नोटिस दिया गया था ।निगम आयुक्त ने आम जनता से अपील कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी अतिक्रमण ना करें। यदि किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा कहीं कोई अतिक्रमण किया जाता है तो इसकी सूचना निगम कार्यालय में अवश्य देवें।

Related Articles

Back to top button