फोटो नपाध्यक्ष बैठक सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नपाध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर
जामुल। नगर पालिका जामुल में नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने सी.एम.ओ. सहित समस्त अधिकारियों का मेराथन बैठक लिया। नपा अध्यक्ष ने कड़े तेवर दिखाते हुए सख्त निर्देश दिया कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। साथ ही पेयजल कार्य में लगे कर्मचारियों को अनुशासन में रहते हुए कार्य करने की हिदायत दी। किसी भी प्रकार के संक्रामक बिमारी नगर में न हो इसके लिए व्यापक तैयारियां कराने अधिकारियों को निर्देश दिया । वर्तमान में डेंगु, पीलिया का कोई प्रकोप हुआ या बिमारी फैली तो जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्यवाही होगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नायक ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बताया कि वर्तमान में पेयजल कार्य सुचारू रूप से चल रहा है । सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित प्रभारियों को दिये और कहा कि कुछ कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही । प्लेसमेंट में कार्यरत कुछ लोगों के खिलाफ भी शिकायत मिलने पर सीधे कार्य से हटाने का भी निर्देश दिया । साथ ही सी.एम.ओ. नायक ने वाहन चालकों, पंप आपरेटरों, सफाई कर्मचारियों को कड़े लहजे में निर्देश दिया कि कोई भी कर्मचारी समय से पूर्व कार्य स्थल न छोड़े, सामाजिक दूरी, मास्क पहनना आदत में डाल लें और अपने कार्य को गंभीरता से करें । वर्तमान संक्रमण काल है सफाई सुरक्षा जरूरी है। किसी प्रकार का नशापान न करें ।
साथ ही सेनेटाईज होते रहें । वाहन चालकों को विशेष निर्देश दिया गया है कि समय पर कार्य पूरा करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर वेतन काटने एवं कार्य से हटाया जायेगा और थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी । बैठक में सहायक अभियंता दिनेश नेताम, उप अभियंता ए.के. लोहिया, लेखापाल हेमंत वर्मा, स्वास्थ्य प्रभारी केदार बंछोर, पाईप लाईन प्रभारी दयालु जंघेल, महिला समूह के सुपरवाईजर धनेश्वरी वर्मा, सकुन साहू, सफाई प्रभारी रमेश मारकण्डे उपस्थित थे ।