Uncategorized
रावघाट बफर जोन के छात्राओं से बीएसी नर्सिंग और जीएनएम नर्सिंग के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
रावघाट बफर जोन के छात्राओं से बीएसी नर्सिंग और जीएनएम नर्सिंग के निःशुल्क प्रशिक्षण
हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नारायणपुर – जिले के रावघाट बफरजोन अंतर्गत आने वाले गांवों की छात्राएं जिन्होंने न्यूनतम 45 प्रतिशत के साथ 12वीं (बायोलॉजी विषय) उत्तीर्ण की हो, उन्हें सीएसआर मद योजनांतर्गत बीएससी नर्सिंग/जीएनएम नर्सिंग में निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने हेतु 26 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के इच्छुक छात्राओं से समस्त मूल प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साईज की फोटो कार्यालय जिला पंचायत के कक्ष क्रमांक 23 में मंगाये गये हैं, ताकि उनका पोर्टल में पंजीयन किया जा सके।
सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि रावघाट बफर जोन अंतर्गत आने वाले खोड़गांव/सुलेंगा, खडकागांव, ंिबजली, सूपगांव, अंजरेल, केरलापाल, भरण्डा, टेमरूगांव, कन्हेरा, परलभाट, खैराभाट तथा गुरिया की महिला अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु आवेदक का छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन होना आवश्यक है। जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति श्रेणी के 6 महिला आवेदकों का चयन किया जायेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100