दूल्हा और बाराती जोश में निकले थे बारात लेकर, 60 दिन बाद रोते-बिलखते वापस लौटे| Barat got stuck in lockdown along with bride and groom | kanpur – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/marriage-pak.jpg)
![Lockdown: दूल्हा और बाराती जोश में निकले थे बारात लेकर, 60 दिन बाद रोते-बिलखते वापस लौटे Lockdown: दूल्हा और बाराती जोश में निकले थे बारात लेकर, 60 दिन बाद रोते-बिलखते वापस लौटे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/03/marriage-pak.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
शादी के तुरंत बाद हुआ लॉकडाउन, 60 दिन बाद वापस आई बारात (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लड़के के पिता का कहना है कि लड़की की मां ने गांव में आस-पास उधार लेकर जैसे-तैसे उनको इतने दिनों तक खाना खिलाया जबकि उनके आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं थे. हालांकि अब बाराती घर तो जरूर आ गए हैं मगर मोहल्ले वाले ऐसी बारात से तौबा कर रहे हैं.
जनता कर्फ्यू फिर लॉकडाउन
दरअसल यहां के रहने वाले महमूद खान के पुत्र इम्तियाज का रिश्ता बिहार के बेगूसराय बलिया प्रखंड फतेहपुर गांव में मोहम्मद हामिद की भांजी खुशबू के साथ तय हुआ था. बारात लेकर गांव से मोहम्मद खान बिहार पहुंचे, 21 मार्च को शादी हुई और 22 मार्च को बारातियों की मेहमान नवाजी के बाद विदाई की तैयारी थी लेकिन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू (Public Curfew) के कारण बारात वहीं रुक गई और फिर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा हो गई जिसके बाद से पूरा परिवार 9 बारातियों के साथ वहीं पर रुक गया.
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/bride-groom.jpg)
60 दिन बाद अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचे इम्तियाज
कभी रोटी-चटनी तो कभी सब्जी-चावल पर गुजरे दिन
बारातियों के कुछ दिन तो अच्छे गुजरे मगर कुछ दिन बाद बराती भी घर के सदस्य जैसे ही हो गए. लड़की के परिवार की भी आर्थिक हालत कुछ अच्छी नहीं थी, जैसे-तैसे रोटी-चटनी तो कभी सब्जी-चावल तो कभी दाल-चावल खाकर बारात ने दिन गुजारे. जब पूरी बारात के दूसरे प्रदेश में फंसने की खबर गांव पहुंची तो क्षेत्र के ही हिमांशु उर्फ गुड्डू ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई और सभी को गाड़ी भेज कर लाया जा सका. इस बारात की वापसी देखने के लिए पूरे गांव में मजमा लग गया, सभी हैरत में थे कि आखिर 60 दिन तक कोई बारात कैसे रुक सकती है. चौबेपुर स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने सभी बारातियों के स्वास्थ्य की जांच कर सभी को होम क्वारेन्टाइन (Home Quarantine) कर दिया है.
लड़के के पिता का कहना है कि लड़की की मां ने गांव में आसपास उधार लेकर जैसे-तैसे उनको इतने दिनों तक खाना खिलाया जबकि उनके आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं थे. हालांकि अब बाराती घर तो जरूर आ गए हैं मगर मोहल्ले वाले ऐसी बारात से तौबा कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के रहने वाले एक समाजसेवी का कहना है कि क्षेत्र के सभी लोगों ने सहयोग करके बस करके पैसे इकट्ठा करके इन बारातियों को यहां पर बुलाया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी असंवैधानिक: आराधना मिश्रा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 9:09 PM IST