एंबुलेंस का चक्कर लगा रहे बब्बर शेर, रास्ते में ही महिला ने दिया बच्ची को जन्म | Woman delivers baby in ambulance surrounded by lions in Gujarats Gir Somnath | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/gujarat-gir.jpg)
![VIDEO: एंबुलेंस का चक्कर लगा रहे बब्बर शेर, रास्ते में ही महिला ने दिया बच्ची को जन्म VIDEO: एंबुलेंस का चक्कर लगा रहे बब्बर शेर, रास्ते में ही महिला ने दिया बच्ची को जन्म](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/gujarat-gir.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
मां और बच्ची दोनों एकदम स्वस्थ बताई जा रही हैं. (तस्वीर- प्रसार भारती वीडियो ग्रैब)
शेर गाड़ी के एकदम सामने ही खड़े थे. ऐसे में किसी ने भी उन्हें वहां से भगाने की हिम्मत भी नहीं की. महिला के बढ़ते दर्द और खतरे को देखते हुए ईएमटी और पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए रास्ते में ही महिला की डिलीवरी कराई और महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.
एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी
शेर गाड़ी के एकदम सामने ही खड़े थे. ऐसे में किसी ने भी उन्हें वहां से भगाने की हिम्मत भी नहीं की. महिला के बढ़ते दर्द और खतरे को देखते हुए ईएमटी और पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए रास्ते में ही महिला की डिलीवरी कराई और महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्ची दोनों एकदम स्वस्थ बताई जा रही हैं.
Gujarat: A woman delivered a baby in ambulance, in the vicinity of the Gir forest after a group of four lions blocked their way to the hospital at midnight yesterday.#AIRPics: Rajesh Bhajgotar pic.twitter.com/K8XNyOgRtd
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 21, 2020
बच्ची के जन्म के बाद वहां से हटे शेर
इस पूरी घटना के दौरान शेर वहीं रहे और गाड़ी का चक्कर लगाने लगे. हालांकि किसी ने भी कोई जोर आजमाइश नहीं कि जिससे कि एंबुलेंस में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद ये शेर वहां से चले गए और इसके तुरंत बाद एंबुलेंस ने मां और बच्ची को गिर गढड़ा अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-
कार रोककर शेरों की तस्वीर ले रही थी लड़की, अचानक शेरनी ने खोला दरवाजा और फिर..
कोयले की खान के पास अचानक आ धमका बाघ, मजदूरों ने ऐसे बचाई जान, वीडियो Viral
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 7:35 PM IST