छत्तीसगढ़

नगर पंचायत में ताला तोड़कर कार्यालय से कैशबुक सहित कागजात पार

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- नगर पंचायत कार्यालय में 14 फरवरी की रात कार्यालय का ताला तोड़कर कैशबुक समेत कई फाइल अज्ञात चोरों ने गायब कर दी। मामले में सीएमओ रमेश पांडेय ने इसकी सूचना पथरिया थाने में देने के बाद पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं अफसर के द्वारा रात में चौकीदार की व्यवस्था की गई है ।

सीएमओ रमेश पांडेय के अनुसार 14 फरवरी को कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने केसबुक, आवास योजना की महत्वपूर्ण नास्तिया फाइल कर दी गई है। यही नहीं ठेकेदारों के द्वारा किए गए कार्यों की नास्तियां गायब है। इससे प्रत्यक्ष रूप से हितग्राहियों और ठेकेदारों को नुकसान हुआ है। फाइलें नहीं होने से नगर में पीएम आवास के हितग्राहियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि अब ना उनको कार्य आदेश मिल पाएगा और जिन्हें आदेश मिल चुका है उन्हें भुगतान नही हो पाएगा ।

कार्यालय में सीसी टीवी लगाने की मांग

चोरी होने के बाद नगर पंचायत के पार्षदों ने कार्यालय में और हर कमरे में सी सी टी वी कैमरा लगाने की मांग की है इससे इसतरह के घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके । ज्ञात हो नगर पंचायत कार्यालय में कैमरे नहीं लगे हैं इसके कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है।

क्या है मामला

14 फरवरी की सुबह सीएमओ ने पुलिस को सूचना देते हुए लिखा कि सुबह नौ तीस को कर्मचारियों के कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि लोक निर्माण एवं लेखा शाखा के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लेखापाल पुस्तिका चेक पंजी वर्ष 2018 – 19 निर्माण कार्य की नास्ति टीडीआर का रजिस्टर प्रधानमंत्री आवास योजना की 25 से 30 नस्ती ले गया है।

नगर पंचायत के द्वारा सूचना दी गई है। प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

आनंद राम ,थाना प्रभारी पथरिया

सूचना प्राप्त हुई है थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

सुभाष शुक्ला ,तहसीलदार पथरिया

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button