देश दुनिया

Lockdown के दौरान इंदौर में सिक्युरिटी गार्ड की बंदूक छीन बाइक सवार बदमाश फरार two robbers snatched gun of a security guard of a private agency in Indore nodtg | indore – News in Hindi

Lockdown के दौरान इंदौर में सिक्युरिटी गार्ड की बंदूक छीन बाइक सवार बदमाश फरार

निजी एजेंसी के सेक्यूरिटी गार्ड की बंदूक छीन कर बदमाश फरार (फाइल फोटो)

बाइक सवार लुटेरे जब सिक्युरिटी गार्ड से उसकी बंदूक छीन रहे थे तो उसने उनका डटकर सामना किया, लेकिन सुनसान सड़क होने के चलते दोनों बदमाश गार्ड पर भारी पड़े और उसकी लाइसेंसी गन छीन कर फरार हो गए

इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में जहां करोना महामारी (COVID-19) अपना पैर पसार रही है वहीं शहर में लूटपाट की वारदातें भी लगातार सामने आ रही हैं. इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र में दो बाइक सवाल बदमाश सुभाष पाल नाम के एक सिक्युरिटी गार्ड की बंदूक लूटकर फरार हो गए. पीड़ित गार्ड दुर्गा नगर का रहने वाला है और नाइट ड्यूटी के लिए गोदा परिवार के बंगले पर ड्यूटी देने जा रहा था. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे जब सिक्युरिटी गार्ड से उसकी बंदूक छीन रहे थे तो उसने उनका डटकर सामना किया, लेकिन सुनसान सड़क होने के चलते दोनों बदमाश गार्ड पर भारी पड़े और उसकी गन छीन कर फरार हो गए.

घटना के दौरान एक बदमाश की चप्पल वहीं छूट गई जिसे पुलिस मौके से जब्त किया. पुलिस को उम्मीद है कि इससे लूट की वारदात का खुलासा हो सकता है. पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी खंगालने में जुटी है ताकि बिना चप्पल के गुजरने वालों की पहचान हो सके.

पुलिस के दावों की खुली पोल
दूसरी तरफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दलील दे रहे हैं कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते शहर भर में पुलिस बेहद चुस्त है. और तमाम इलाकों में सख्ती से गश्त कर रही है. लेकिन बीते दो दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात पुलिस के इस दावे की पोल खोल रही है.एरोड्रम थाना के प्रभारी अशोक पाटीदार के मुताबिक दुर्गा नगर में रहने वाले सुरेश पाल सिंह जब नाइट ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने उनकी साइकिल को धक्का दिया, जिससे वो नीचे गिर गए. इस दौरान बदमाश गार्ड की 12 बोर की लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस इलाके में लगी सीसीटीवी को खंगाल रही है. वो जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें: Lockdown: आज से शुरू हुई 200 ट्रेनों के लिये टिकट बुकिंग, कई ट्रेनों की कुछ ही मिनट में सीट हुई फुल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 3:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button