छत्तीसगढ़

उक्त तिथि में कांग्रेसजन सहित श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जी ने स्व. राजीवगांधी जी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगाकर देश के प्रति उनके उपकारों को याद किया

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कमेटी जे अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में भारतरत्न , पंचायत क्रांति के जनक आधुनिक भारत के निर्माता, संचार क्रांति के जनक युवाओं के आदर्श, 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीवगांधी जी की पुण्यतिथि पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ आमजन उपस्थित होकर उनके बलिदान को याद करते हुए ,महान व्यक्तित्व के धनी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उक्त तिथि में कांग्रेसजन सहित श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जी ने स्व. राजीवगांधी जी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगाकर देश के प्रति उनके उपकारों को याद किया। चंद्रवंशी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी जनसेवक, परोपकारी व्यक्ति युगों युगों में कभी कभी जन्म लेते हैं।श्री चंद्रवंशी जी ने आगे यह भी कहा कि यह अवसर इसलिए भी ऐतिहासिक और मूल्यवान है क्योंकि छः ग: सरकार ने हमारे सम्मानीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छः ग: के अन्नदाताओं(किसानों) के लिए भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी को याद करते हुए स्व. राजीवगांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया।जो कि किसानों के परिवार के लिए कोरोना की संकट ग्रस्त स्थिति में भी सहयोगी होगा। चंद्रवंशी जी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जे जरिये उदघाटन समारोह में शामिल होंगे।उक्त कार्यक्रम में श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा, श्री मन्नू चंद्रवंशी जी, श्री विजय वैष्णव जी श्री अजहर खान जी, श्री चोवा राम साहू जी ,श्री जगमोहन साहू जी, कृष्णकांत आमदे जी, गोपाल चन्द्रवंशी जी,राजकुमार कुर्रे, वीरेंद्र जांगड़े, मानदास बंजारे, रामानुज श्रीवास,सनत जायसवाल बोड़ला, जलेश्वर साहू,राधेश्याम साहू,होरी साहू ,डॉ. सुशील चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी गंगोत्री योगी,रन्तु दुबे जी और कृष्णा कुमार नामदेव उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button