देश दुनिया

Super Cyclone Amphan: पीएम मोदी ने तूफान से हुए नुकसान पर जताया दुख, कहा- इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश बंगाल के साथ- PM Modi says the entire nation stands in solidarity with West Bengal Praying for the well-being of the people of the state | nation – News in Hindi

Super Cyclone Amphan: पीएम मोदी ने तूफान से हुए नुकसान पर जताया दुख, कहा- इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश बंगाल के साथ

पीएम मोदी

Super Cyclone Amphan: तूफान बुधवार दोपहर ढाई बजे बीच पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हातिया द्वीप के बीच तट से टकराया (Landfall).

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपर साइक्लोन अम्फन (Super Cyclone Amphan) से हुए भारी नुकसान पर दुख जताता है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मुश्किल हालात में पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों पर तूफान का असर पड़ा है उन्हें मदद करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. बता दें कि इस खतरनाक तूफान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. जबकि यहां के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है.

बंगाल के साथ पूरा देश
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल में भारी तबाही हुई है. मैंने तबाही का मंजर देखा है. इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता में खड़ा है. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वहां के लोगों के हालचाल ठीक हों. हालात को ठीक करने के लिए प्रयास जारी है.’

‘हालात पर मेरी नजर’
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जिन इलाकों में तूफान का असर पड़ा है वहां NDRF की टीमें लगातार काम कर रही है. सारे बड़े अधिकारियों की हालात पर नजर है और वो पश्चिम बंगाल सरकार के साथ लगातार मिलकर काम कर रहे हैं.

गृह मंत्री ने भी दिया मदद का भरोसा

गृह मंत्री अमित शाह ने ने मदद का पूरा भरोसा दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ चक्रवात एम्फन पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की है और चक्रवात के कारण उत्पन्न स्थिति पर और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

बुधवार को आया था तूफान
तूफान बुधवार दोपहर ढाई बजे बीच पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हातिया द्वीप के बीच तट से टकराया (Landfall). इस दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी.

ये भी पढ़ें:

भारत ने लद्दाख में चीन सीमा पर बनाई सड़क, खिसियाए ड्रेगन ने दी ये धमकी

200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, जनरल कोच के लिए भी कराना होगा रिजर्वेशन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 2:51 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button