Super Cyclone Amphan: पीएम मोदी ने तूफान से हुए नुकसान पर जताया दुख, कहा- इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश बंगाल के साथ- PM Modi says the entire nation stands in solidarity with West Bengal Praying for the well-being of the people of the state | nation – News in Hindi
पीएम मोदी
Super Cyclone Amphan: तूफान बुधवार दोपहर ढाई बजे बीच पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हातिया द्वीप के बीच तट से टकराया (Landfall).
बंगाल के साथ पूरा देश
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल में भारी तबाही हुई है. मैंने तबाही का मंजर देखा है. इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता में खड़ा है. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वहां के लोगों के हालचाल ठीक हों. हालात को ठीक करने के लिए प्रयास जारी है.’
Have been seeing visuals from West Bengal on the devastation caused by Cyclone Amphan. In this challenging hour, the entire nation stands in solidarity with West Bengal. Praying for the well-being of the people of the state. Efforts are on to ensure normalcy.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2020
‘हालात पर मेरी नजर’
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जिन इलाकों में तूफान का असर पड़ा है वहां NDRF की टीमें लगातार काम कर रही है. सारे बड़े अधिकारियों की हालात पर नजर है और वो पश्चिम बंगाल सरकार के साथ लगातार मिलकर काम कर रहे हैं.
गृह मंत्री ने भी दिया मदद का भरोसा
गृह मंत्री अमित शाह ने ने मदद का पूरा भरोसा दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ चक्रवात एम्फन पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की है और चक्रवात के कारण उत्पन्न स्थिति पर और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
We are closely monitoring the cyclone Amphan and are in continuous touch with concerned authorities.
I have also spoken to CM Odisha, Shri Naveen Patnaik ji & CM West Bengal, Mamata Banerjee ji over situation arising due to the cyclone and assured all possible help from centre.
— Amit Shah (@AmitShah) May 21, 2020
बुधवार को आया था तूफान
तूफान बुधवार दोपहर ढाई बजे बीच पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हातिया द्वीप के बीच तट से टकराया (Landfall). इस दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी.
ये भी पढ़ें:
भारत ने लद्दाख में चीन सीमा पर बनाई सड़क, खिसियाए ड्रेगन ने दी ये धमकी
200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, जनरल कोच के लिए भी कराना होगा रिजर्वेशन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 2:51 PM IST