देश दुनिया

PM केअर्स फंड की गलत जानकारी देने के आरोप में सोनिया गांधी पर FIR – FIR on Sonia Gandhi accused of giving wrong information of PM Cares Fund | nation – News in Hindi

PM केअर्स फंड की गलत जानकारी देने के आरोप में सोनिया गांधी पर FIR

सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

नई दिल्ली. नई दिल्ली. देश में एक ओर जहां कोरोना (Corona) महामारी का संकट बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच विवाद भी गहराता जा रहा है. बताया जाता है कि कर्नाटक (Karnataka) के शिमोग जिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने पीएम केअर्स फंड को लेकर सोशल मीडिया में गलत जानकारी दी, जिससे भ्रम ​की स्थिति बन रही है.

जानकारी के मुताबिक एफआईआर में दावा किया गया है कि 11 मई को कांग्रेस पार्टी की ओर सोशल मीडिया में गलत दावे किए गए और केंद्र सरकार पर कई झूठे और गंभीर आरोप लगाए गए. इसमें प्रधानमंत्री केअर्स फंड से जुड़ी कई गलत जानकारी दी गई. बताया जाता है कि शिकायतकर्ता प्रवीण एक वकील है और उसने सोनिया गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. वकील ने अपनी शिकायत में सोनिया गांधी के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की भी मांग की है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 1:00 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button