छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सिम्पलेक्स उद्योग समूह के अरविन्द शाह का हो गया निधन

भिलाई के उद्योगपति के के झा, अतुलचंद साहू सहित अन्य लोगोंं ने दी श्रद्धांजलि

भिलाई। सिम्प्लेक्स उद्योग समूह भिलाई नगर के वाइस चेयरमैन छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय उद्योगपति अरविंद कुमार शाह का 20 मई 2020 को सुबह 9.45 बजे मालवीय नगर दुर्ग स्थित निवास पर निधन हो गया वे 79 साल के थे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे अरविंद कुमार शाह जैन मिलन व जैन ट्रस्ट के संस्थापक रहे है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को ही दोपहर मे शिवनाथ नदी के तट पर दुर्ग मे किया गया। वे श्रीमती अमृत शाह के पति, उद्योगपति शैलेष शाह, श्रीमती तरुण लता के पिता व श्रीमती मोना शाह के ससुर थे। अरविंद कुमार शाह के निधन पर बीएसपी एन्सीलरी इन्डस्ट्रीज एसोशियेशन के संरक्षक केके झा. अध्यक्ष अरविन्दर सिंग खुराना, भिलाई वायर एण्ड डांईग इण्डस्टीज एसोशियेशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, भिलाई इण्डस्टीज एसोशियेशन के वीनू जैन, लघु एवं मध्यम उद्यमों के अध्यक्ष करमजीत सिंग बेदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी हैÓ ।

Related Articles

Back to top button