देश दुनिया

CRPF की इस विंग को मिली प्रियंका और राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी- CRPF VIP Security Wing to take over VVIP security | nation – News in Hindi

CRPF की इस विंग को मिली प्रियंका और राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से बनाई गई नई वीआईपी सुरक्षा विंग अब वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा की कमान संभालेगी.

नई दिल्ली. देश के वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा को लेक​र पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा विवाद अब शांत होता दिखाई दे रहा है. बताया जाता है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से बनाई गई नई वीआईपी सुरक्षा विंग अब वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा की कमान संभालेगी.

जानकारी के मुताबिक वीवीआईपी जैसे प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और अन्य गणमान्य लोगों की सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. अब खबर आई है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक नया वीआईपवी सुरक्षा विंग बनाया है, जिसे सभी वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. ये विंग दिल्ली के काम करेगी और इस विंग को इंस्पेक्टर जनरल अधिकारी संभालेगा.

गृह मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर में जारी अपने आदेश में गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी और उनकी सुरक्षा सीआरपीएफ को दे दी गई थी. इससे पहले एसपीजी की सुरक्षा केवल चार लोगों के पास थी, जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल थे. बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से समय-समय पर देश की चर्जित हस्तियों को दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है और जरूरत के मुताबिक इसमें फेर बदल भी किया जाता है.

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार को सभी एजेंसियों की ओर मिले इनपुट के आधार पर ये फैसला लेना पड़ा था. सभी सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी में पाया गया था कि गांधी परिवार को किसी तरह का सीधा खतरा नहीं है. पिछले साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई थी. बता दें कि एसपीजी सुरक्षा का सबसे ऊंचा स्तर होता है जिसमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो तैनात होते हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 11:17 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button