कोरोना पर सरकार रोज क्यों नहीं कर रही प्रेस ब्रीफिंग, डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री खुद क्यों हैं इससे दूर, जयराम रमेश ने पूछे 5 सवाल – Why is the government not doing press briefing on Corona every day, Jairam Ramesh asked 5 questions | nation – News in Hindi


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार से पूछे सवाल.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,12,359 हो चुकी है जबकि 3,535 मरीजों की मौत कोरोना (Corona) के कारण हुई है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर देश में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसके बारे में जानकारी देने के लिए हर दिन स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े किसी बड़े डॉक्टर या फिर स्वास्थ मंत्रालय के किसी बड़े चेहरे को प्रेस ब्रीफिंग करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने सवाल पूछते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने आखिरी बार प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि देश में कोरोना पीक पर नहीं पहुंचेगा. अभी जो स्थिति है उसे देखने के बाद उस दावे का क्या?
Why has the Government of India discontinued daily briefings on the health situation?All countries inform their citizens through the press in a time of crisis.
At such times credible and professionally competent faces should be telling us what is happening.
1/5
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 21, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार का कहना है कि रिकवरी की दर बढ़ रही है. ठीक है लेकिन क्या इसका कोई वैज्ञानिक अर्थ है? उन्होंने कहा कि रिकवरी दर अस्पताल में भर्ती होने के बाद से तय होता है लेकिन उन मामलों का क्या जिनमें मरीज अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पा रहा है. जयराम रमेश ने कहा कि मैं खुद पांच साल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थायी समिति का सदस्य रह चुका हूं. उस वक्त प्रो राम गोपाल यादव उस समिति के अध्यक्ष थे. महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य समिति को स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री खुद एक डॉक्टर हैं इसलिए उन्हें हर दिन कोरोना से संबंधित ब्रीफिंग करनी चाहिए. उन्होंने इस दौरान सरकार को सुझाव देते हुए हा कि एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया को हर रोज प्रेस ब्रीफिंग करनी चाहिए और जनता के सामने देश के स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें :-