देश दुनिया

almost 23 corona cases reported in himachal in past 24 hours hpvk | shimla – News in Hindi

COVID-19: हिमाचल में 24 घंटे में कोरोना के 29 नए केस, कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले

हिमाचल में कोरोना वायरस के कुल मामले 115 हुए.

हिमाचल में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 121 हो गए हैं.एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona) का कहर एक दम से बढ़ गया है. अब लगातार इसके मामले सामने आ रह हैं. बीते 24 घंटे में सूबे में 29 मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, बीते 17 दिन में कोरोना के 81 केस सामने आए हैं. इनमें अधिकतर पीड़ित ऐसे हैं, जो दिल्ली (Delhi) और मुंबई से लौटे हैं.

कांगड़ा में बढ़ने लगा कहर
कांगड़ा में बुधवार को एक दिन में 13 मामले सामने रिपोर्ट हुए थे. गुरुवार सुबह यहां छह केस रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में कांगड़ा अब कोरोना का गढ़ बन गया है. हिमाचल के एक तिहाई मामले यहीं रिपोर्ट हुए हैं.  कांगड़ा में कुल केस अब 41 हो गए हैं. आठ मरीज ठीक हुए हैं और एक शख्स की मौत हुई है.

कुल्लू का खाता खुला, मंडी में चार मामलेबुधवार को कुल्लू में भी पहला मामला सामने आया था. 23 साल का युवक कुल्लू के आनी इलाके का रहने वाला है और वह मुंबई से लौटा था और बजौरा क्वारंटीन सेंटर में रह रहा था. इसके अलावा, बुधवार देर शाम को मंडी जिले में कोरोना के चार केस मिले थे. इनमें दो लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. जबकि एक युवती और युवक क्रमश ऊना और मनाली से लौटे थे. वहीं पीड़ितों मे दो बुजुर्ग हैं.

अब सोलन में में रिपोर्ट हुए केस
कोरोना (Corona) मुक्त हो चुके सोलन (Solan) जिले में गुरुवार सुबह एक साथ कोरोना के कुल पांच मामले रिपोर्ट हुए. ये लोग बद्दी के मानपूरा में क्वांरटीन थे. सभी बंगाल (Bengal) से लौटे हैं. सोलन में अब कोरोना के कुल मामले 12 हो गए हैं. इससे पहले यहां सात मामले थे. ये पांचों 13 मई को पश्चिम बंगाल से ट्रक के जरिये यहां पहुंचे थे. 15 मई को सभी स्वराज माजरा आश्रम में रुके थे और इसके बाद 17 मई को मानपुरा क्वारन्टीन सेंट में शिफ्ट हुए थे. हिमाचल में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 121 हो गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. हिमाचल में अब तक 21147 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में लेनदेन का Audio वायरल, विजिलेंस को जांच

US में हिमाचली युवती-पंजाबी युवक की शादी, पालमपुर से फोन पर मिला ‘आशीर्वाद‘

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए शिमला से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 8:30 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button