देश दुनिया

कोरोना संकट: जानी-मानी फुटवियर कंपनी अब जूते-चप्पलों की करेगी होम डिलिवरी- Coronavirus impact Bata India plans home delivery of footwear | business – News in Hindi

कोरोना संकट: जानी-मानी फुटवियर कंपनी अब जूते-चप्पलों की करेगी होम डिलिवरी

बाटा इंडिया फुटवियर की करेगी होम डिलिवरी

कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) में बाटा इंडिया ने बिक्री बढ़ाने के लिए नये अवसर को खोजा है. कंपनी अब फुटवियर की होम डिलिवरी करेगी.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का असर लेदर सेक्टर पर भी पड़ा है. देश की जानी-मानी फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया (Bata India) अब जूत-चप्पलों की होम डिलिवरी करेगी. कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) में बाटा इंडिया ने बिक्री बढ़ाने के लिए नये अवसर को खोजा है. कंपनी अब फुटवियर की होम डिलिवरी करेगी. बता दें कि 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चलते फुटवियर कंपनियों के शोरूम बंद हैं. बाटा इंडिया के एमडी संदीप कटारिया का कहना है कि बिजनेस को बचाने के लिए रिलेशनशिप जरूरी है. इसलिए रिटेलर्स को बढ़ने के लिए खुद को माहौल में ढालना होगा.

उन्होंने कहा, रिटेलर्स को कंज्यूमर के प्रति संवेदनशील रहते हुए स्थिति के प्रति बेहद अलर्ट रहना होगा. रिलेशनशिप सभी व्यवसायों के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. इकोसिस्टम में हर किसी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (राय) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा, अब हम जूते की होम डिलीवरी की खोज कर रहे हैं. हमने इससे पहले नहीं किया है और अपनी ऑनलाइन क्षमताओं को विकसित कर रहे हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 9:35 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button