देश दुनिया

​​शराब से कम नहीं तंबाकू के दीवाने, सूरत में घंटों धूप में खड़े दिखे लोग – Tobacco addicts no less than alcohol, people seen standing in the sun for hours in Surat | nation – News in Hindi

​​शराब से कम नहीं तंबाकू के दीवाने, सूरत में घंटों धूप में खड़े दिखे लोग

सूरत में तंंबाकू खरीदने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे.

लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण में शराब की दु​कान खोले जाने के बाद सड़कों पर कई किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई थी. ऐसा ही कुछ नजारा गुजरात के सूरत (Surat) में देखने को मिला.

सूरत. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान किसी भी गैर जरूरी दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई थी. ऐसे में शराब (Alcohol) और पान की दुकानों को भी बंद करना पड़ा था. यही नहीं कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए तंबाकू पर रोक लगा दी गई थी. बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दु​कान खोले जाने के बाद सड़कों पर कई किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई थी. ऐसा ही कुछ नजारा गुजरात के सूरत (Surat) में देखने को मिला. पान की दुकान खुलने के बाद लोग चिलचिलाती धूप में तंबाकू (Tobacco) लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े दिखाई दिए.

सूरत की एक दुकान में तंबाकू लेने पहुंचे दिनेश ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद कर दी गई थीं. दुकान बंद होने के कारण न तो मुझे और न ही मेरे पिता जी को कहीं से तंबाकू मिल पाई. दुकान खुली देख अब ऐसा लग रहा है जैसे मैं जिंदा हो गया हूं. दिनेश ने बताया कि वह पिछले एक घंटे से लाइन में लगे हैं.

तंबाकू की दुकान खोलने की इजाजत मिलने के बाद से सड़कों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. ज्यादातर दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकान के बाहर गोले बना दिए हैं. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में दुकान बंद होने के बाद उनके पास कई लोगों के फोन आए. हालात ये हो गए कि उन्हें अपना फोन ही बंद करना पड़ा. हालांकि वह समझ सकते हैं कि तंबाकू नहीं मिलने से लोगों को कितनी दिक्कत हुई होगी.

इसे भी पढ़ें :- देश में 1 जून से चलेंगी ये 100 नॉन एसी ट्रेनें, आज सुबह से बुक कर सकेंगे टिकट, देखें पूरी लिस्ट

शराब के लिए भी लगी थी लंबी लंबी लाइन

लॉकडाउन के तीसरे चरण में जब शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि लोग किस कदर दुकान खुलने का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. हालत ये थी कि शराब की दुकान खुलने के दो घंटे पहले से लोग लाइन में लग गए थे. दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक ​किलोमीटर तक की लाइन लग गई थी.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button