शराब से कम नहीं तंबाकू के दीवाने, सूरत में घंटों धूप में खड़े दिखे लोग – Tobacco addicts no less than alcohol, people seen standing in the sun for hours in Surat | nation – News in Hindi
सूरत में तंंबाकू खरीदने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे.
लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण में शराब की दुकान खोले जाने के बाद सड़कों पर कई किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई थी. ऐसा ही कुछ नजारा गुजरात के सूरत (Surat) में देखने को मिला.
सूरत की एक दुकान में तंबाकू लेने पहुंचे दिनेश ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद कर दी गई थीं. दुकान बंद होने के कारण न तो मुझे और न ही मेरे पिता जी को कहीं से तंबाकू मिल पाई. दुकान खुली देख अब ऐसा लग रहा है जैसे मैं जिंदा हो गया हूं. दिनेश ने बताया कि वह पिछले एक घंटे से लाइन में लगे हैं.
Gujarat: Shops reopened in Surat after release of guidelines for #Lockdown4.Nilesh,a tobacco shop owner says,”I think buyers faced more problems while shop was shut. I received so many calls that I had to switch off my phone. Few people found out address&came to my home”. (20.05) pic.twitter.com/p3yWzdM4Cq
— ANI (@ANI) May 20, 2020
तंबाकू की दुकान खोलने की इजाजत मिलने के बाद से सड़कों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. ज्यादातर दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकान के बाहर गोले बना दिए हैं. दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन में दुकान बंद होने के बाद उनके पास कई लोगों के फोन आए. हालात ये हो गए कि उन्हें अपना फोन ही बंद करना पड़ा. हालांकि वह समझ सकते हैं कि तंबाकू नहीं मिलने से लोगों को कितनी दिक्कत हुई होगी.
इसे भी पढ़ें :- देश में 1 जून से चलेंगी ये 100 नॉन एसी ट्रेनें, आज सुबह से बुक कर सकेंगे टिकट, देखें पूरी लिस्ट
शराब के लिए भी लगी थी लंबी लंबी लाइन
लॉकडाउन के तीसरे चरण में जब शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि लोग किस कदर दुकान खुलने का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. हालत ये थी कि शराब की दुकान खुलने के दो घंटे पहले से लोग लाइन में लग गए थे. दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक किलोमीटर तक की लाइन लग गई थी.
इसे भी पढ़ें :-