देश दुनिया

मध्य प्रदेश: पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने पर राजनीति गरमाई, विवेक तन्खा ने इसे दिल दहलानेवाली कार्रवाई कहा – MP: Politics heats up when former ministers vacate bungalows, Vivek Tankha calls it shocking action | bhopal – News in Hindi

पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने पर राजनीति गरमाई, विवेक तन्खा ने कहा- दिल दहलानेवाली कार्रवाई

संपदा संचालनालय मध्य प्रदेश ने बुधवार को कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के भोपाल स्थित सरकारी बंगले को सील कर दिया. इस पर राजनीति तेज हो गई है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत पूर्व सरकार के 24 मंत्रियों को सरकारी बंगले (Government Bungalow) खाली कराने को दिए गए नोटिस को लेकर राजनीति गरमा गई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व वाली कांग्रेस की पूर्व सरकार के 24 मंत्रियों को सरकारी बंगले (Government Bungalow) खाली कराने को दिए गए नोटिस को लेकर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस का आरोप है कि कोविड-19 (COVID-19) की महामारी में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का यह कदम बेहद शर्मनाक है, जबकि बीजेपी ने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

मध्य प्रदेश गृह विभाग ने 24 पूर्व मंत्रियों को 13 मई को आदेश जारी कर उनके आवास आवंटन को निरस्त कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी पूर्व मंत्रियों ने सरकारी बंगले खाली नहीं किए. इसके बाद संपदा संचालनालय मध्य प्रदेश ने बुधवार को कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के भोपाल स्थित सरकारी बंगले को सील कर दिया.

हॉट स्पॉट भोपाल में खाली कराया जा रहा बंगला

इस पर मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने ट्वीट किया, ‘यह मध्यप्रदेश सरकार की दिल दहलानेवाली कार्रवाई है. कोरोना वायरस की महामारी के बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के नोटिस दिए गए हैं. कोविड-19 के हॉट स्पॉट भोपाल में पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने को कहा जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व्यक्तिगत रूप से यह काम करवा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने कोविड-19 के समय ऐसे अवपीड़क कार्यों को करने से मना किया है.’

महामारी में मारी गई है बीजेपी की मत: अभय दुबे

वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक अभय दुबे ने राज्य सरकार के इस कदम को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा, ‘कोविड-19 की इस महामारी में लगता है कि बीजेपी  की मत भी मारी गई है. मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार मजदूरों से लेकर पूर्व मंत्रियों तक के घरों को रौंद रही है या सील कर रही है.

बीजेपी की हथियाई हुई सत्ता की ये करतूत उनकी हताशा का को जाहिर करती है.’ उन्होंने कहा, ‘याद कीजिए कमलनाथ सरकार को, उनके कार्यकाल में कभी पूर्वाग्रह से प्रतिशोध की कार्यवाही नहीं की गई. आज पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के भोपाल स्थित घर को अवैधानिक तरीके से सील किया गया और वो भी निषिद्ध क्षेत्र में.’ दुबे ने कहा कि इसी प्रकार हाल ही में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने रीवा में सैकड़ों गरीब मजदूरों की झोपड़ियां इस महामारी के समय में उखाड़ कर फेंक दी थी और आज वे बेसहारा दरबदर की ठोकरें खा रहे हैं.

बंगला खाली करने को नियम के तहत कहा गया
उन्होंने कहा, ‘सत्ता के नशे में मदमस्त होकर जितना अन्याय मध्य प्रदेश के साथ कर सकते हैं, कर लीजिए. मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी और फिर कमलनाथ जी का न्याय देखिएगा.’ वहीं, मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘जो नियम है उसी के तहत इन पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है. बीजेपी न बदले की भावना से राजनीति करती है और न करेगी. कांग्रेस हर चीज में ओछी राजनीति करती है.’

ये भी पढ़ें – 

COVID-19 Update: दिल्‍ली में संक्रमितों का आंकड़ा 11000 के पार, 176 की मौत

Lockdown Violation: प्रदेश कांग्रेस महासचिव गुड्डू और पूर्व MLA समेत कई पर केस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 6:40 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button