Uncategorized

मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण इकाई स्थापना हेतु ग्राम कोकोड़ी में विशाल कृषक आम सभा

कोण्डागांव । दिनांक 16 फरवरी को सांसद राहुल गांधी के द्वारा मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण इकाई के शिलान्यास उपरांत 18.02.2019 को ग्राम कोकोड़ी में विशाल कृषक आम सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने कहा कि स्थानीय कृषको के लिए बेहद अहम इस संयंत्र के स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी और यह पुरे विश्वास के साथ यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय मे यहां के कृषको के सामाजिक आर्थिक बदलाव मे इस संयत्र की प्रमुख भूमिका  होगी। और उन्होने ने बताया कि संयत्र के स्थापित होने से मक्के से बनने वाले विभिन्न उत्पाद कार्नफ्लेक्स, कुरकुरे, स्टार्च मक्का पोहा, आइसक्रीम, गुलाल, टेबलेट इत्यादि बनेंगे जिसका बाजार मूल्य अच्छा प्राप्त होगा जिससे कृषक एंव उनके परिवार के जीवन स्तर में वृद्धि होगी। इसके लिए सहकारी समिति में सदस्य पंजीयन हेतु कृषक को सदस्यता शुल्क 100/- व अंश पूंजी न्यूनतम 1000/- वह अधिकतम 50000/- रुपए जमा कराना कराना आवश्यक है इस हेतु ग्राम पंचायत में कृषक, सरपंच सचिव व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं उन्होंने सभी ग्राम वासियों को आगाह किया कि कोई भी कृषक अभी अपनी भूमि का विक्रय कदापि ना करें। मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम ने कहा कि संयंत्र में उत्पादित प्रसंस्कृत उत्पादों को देश के अन्य राज्यों व विदेशों में विक्रय की व्यवस्था कर ज्यादा से ज्यादा लाभांश प्राप्त किया जावेगा। जिसका सीधा लाभ स्थानीय कृषको को मिलेगा।

इसी कड़ी में श्री रवि घोष द्वारा कृषको को बताया गया कि इस पूरे संयंत्र की स्थापना जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के मार्गदर्शन में हो रहा है और प्लांट का प्रारभं होना जिलेे मे बडे़ बदलाव का सूचक है । प्रसंस्करण इकाई के मनोनीत अध्यक्ष बुधराम नेताम ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संयंत्र की स्थापना के लिए यहां के जनप्रतिनिधि व कृषक गंण गत 15 वर्षों से प्रयासरत थे आज यह अपने मूर्त रूप में परिणित होने जा रहा है। संयंत्र स्थापना के लिए प्रयासरत सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों इसके लिए प्रशंसा के प्रात्र है। इस ग्राम सभा के दौरान विभिन्न कृषको ने वर्षो से मक्का विक्रय के संबंध मे आ रही कठिनाईयो एंव बिचैलियो के व्यवहार के संबंध मे अपने अपने विचारो को साझा किया। कार्यक्रम के समापन पर बी.के. बीजनोरिया द्वारा क्षेत्र में स्थापित होने वाले संयंत्र हेतु कच्चे माल मक्का की आपूर्ति के संबंध में बताया कि जिले के 65000 कृषको द्वारा 217824 टन मक्का का उत्पादन किया जाता है जो कि संयंत्र स्थापना हेतु सबसे महत्वपूर्ण है।इस मौके पर राम कुमार कश्यप व श्रीमती कमला मंडावी, उपाध्यक्ष रवि घोष, सचिव दशरथ नेताम, जीवन लाल नायक, भारत देवांगन, श्रीमती सुखबती मरकाम, शिशिर श्रीवास्तव, विजय लांगडे, शिव मंडावी, देवचंद मातलाम, श्रीमती मोतीबाई नेताम, श्रीमती सुमित्रा नेताम, श्रीमती अंजना वटी, श्री राजेश नेताम, श्रीमती जयंती कश्यप व श्री फूलचंद दीवान कार्यकारिणी सदस्य गण डिप्टी कलेक्टर पवन प्रेमी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी उग्रेश कुमार देवांगन, सहायक पंजीयक सहकारिता के.एल.उइके तथा पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं 10 ग्राम के 500 कृषक उपस्थित थे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button