देश दुनिया

बक्सर में मिले 21 नये corona मरीज, जिले में 29 एक्टिव केस, राज्य में 1615 पहुंचा आंकड़ा|21 new cases of corona virus in buxar bihar brspr nodtg | buxar – News in Hindi

बक्सर में मिले 21 नये  corona मरीज, जिले में 29 एक्टिव केस, राज्य में 1615 पहुंचा आंकड़ा

बक्सर में मिले 21 नये corona मरीज (फाइल फोटो)

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के जूझ रहे बिहार में बुधवार को एक बार फिर एक साथ 29 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस सामने आए हैं. इनमें 8 लोग दरभंगा जिले के रहने वाले बताए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 16 सौ के पार होते हुए 1615 हो गया है.

(पुष्पराज पाण्डेय)

बक्सर. बिहार के बक्सर (Buxar) से बड़ी खबर सामने आई जहां जिले में एक साथ कुल 21 कोरोना के पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं, जिसमें से 20 लोग राजपुर प्रखंड के हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी हरियाणा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश से काम करके बक्सर वापस आए थे. वहीं इनमें से एक महिला झारखंड की रहने वाली है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है. इनमें से 56 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 29 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश से आए हैं सभी मरीज
बता दें की एक दिन में अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है जब कुल 21मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, राजपुर उच्च विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर से 100 लोगों के सेंपल जांच के लिए पटना भेजे गए थे. जिनकी बुधवार को ही रिपोर्ट आई है. इन 21 पॉजिटिव मरीजों में राजपुर डेरा के 18, 28 और 29 साल के तीन युवक, पुरैनी खुर्द के 20 और 24 साल के दो युवक, पुरैनी के 21 साल के दो युवक, गैधरा के 33, 24 और 18 साल के तीन युवक, कैथहर कला के 35, 25 और 19 साल के तीन युवक, जैतपुरा के 30 और 34 साल के दो युवक, राजपुर के 19 और 18 साल के दो युवक और रघुनाथपुर के 28 साल, मंगराव का 30 साल और तैयब का 25 साल का युवक शामिल हैं.1615 पहुंचा राज्य में आंकड़ा

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के जूझ रहे बिहार में बुधवार को एक बार फिर एक साथ 29 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 8 लोग दरभंगा जिले के रहने वाले बताए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 16 सौ के पार होते हुए 1615 हो गया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने 6 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है. ये सभी पीड़ित दरभंगा के रहनेवाले हैं.
पूरे आंकड़े देखें तो अब तक पूरा बिहार कोरोना की चपेट में आ चुका है. राज्य के सभी 38 जिलों में पॉजिटिव लोग मिले हैं. राज्य में 1,615 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसका आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है. 9 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है. हालांकि अब तक 400 से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार: एक करोड़ 31 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के खातों में भेजे एक-एक हजार, बाहर फंसे 20 लाख लोगों को भी पहुंचाई मदद

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बक्सर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 10:45 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button