देश दुनिया

हिंदी न्यूज़ – Lockdown में हंगामा, दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर लोगों ने पुलिस पर किया पथराव | Stopped From Crossing Delhi-Gurgaon Border People Throw Stones|nation Videos in Hindi

दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर पालम विहार(Palam vihar) के पास लोगों ने बुधवार को पुलिस पर पथराव(stone pelting) कर दिया। पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। उनका कहना था कि पुलिस बॉर्डर क्रॉस(delhi border) नहीं करने दे रही। हरियाणा में इंडस्ट्रियल कामकाज शुरू हो गया है, इसलिए दिल्ली के लोग कापसहेड़ा और बिजवासन से होते हुए गुड़गांव में एंट्री कर रहे थे। पुलिस ने वहां नाकाबंदी कर रखी है। दिल्ली से गुड़गांव में एंट्री लिए ई-पास होना जरुरी है



Source link

Related Articles

Back to top button