Uncategorized
जवाहर उत्कर्ष परीक्षायोजना के तहत प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को, 27 फरवरी तक जमा होगें आवेदन

कोण्डागांव । कार्यालय आदिवासी विकास विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के कक्षा 5वी एंव 8 वीं उर्तीण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मेधावी विद्यार्थियो को जवाहर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी योजना के अंतर्गत जिले के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा छठवीं एवं नवमी में प्रवेश हेतु जिला स्तर पर चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके अनुसार विद्यार्थियो का चयन पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित विद्यालयो मे अध्ययनरत विद्यार्थियो से किया जायेगा।अर्थात ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तथा नगर पंचायतो के विद्यालयो से कक्षा 5 वी एंव 8 वी उर्तीण करने वाले छात्र ही योजना से लाभ लेने के पात्र होगें। ऐसे छात्र जो बड़े शहरों से जुड़े हुए ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में अध्ययनरत है किन्तु उनके पालक शहरी क्षेत्र में निवासरत है वे भी योजना हेतु पात्र नहीं होगें ।
चयन परीक्षा हेतु पात्र छात्र – छात्राओं से सादे कागज पर निर्धारित संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पासपोर्ट साइज दो फोटो, परीक्षा पास होने का प्रमाणित प्रगति पत्र, पालक की सहमति सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र ( आयकर दाता ना होने का प्रमाण पत्र ) एवं संस्था से ग्रामीण अंचल में होने संबंधी जानकारी दिनांक 25.02.2019 तक शाला स्तर पर जमा कराने के निर्देश प्राचार्यो को दिये गये है तथा सभी शाला प्रमुख विद्यार्थी के आवेदन पत्रों के परीक्षण करने के उपरांत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दिनांक 26.02.2016 तक जमा कर सकते है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर आवेदन पत्र व सूची की हार्ड कापी, साप्ट कापी सीडी सहित निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 27.02.2019 तक सहायक आयुक्त, आ0वि0 कोण्डागांव को अनिवार्यतः प्रस्तुत किया जायेगा। चयन परीक्षा दिनांक 10.03.2019 दिन रविवार को समय प्रातः 12.00 बजे से 02.00 बजे तक आयोजित की जावेगी।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008