ग्राम हिर्री में गैस सिलेण्डर के कारण लगी आग, घर जलकर खाक

DURG । जिले के बोरी थाना के लिटिया चौकी के अंतर्गत आने वाले हिर्री गांव में आज खाना बनाते समय सुबह सुबह आग लग गई, इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन ग्रामीण का छप्परवाला मकान बूरी तरह जल गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम पहंची तब तक बहुत देर हो चुका था और ग्रामीण गरीब का मकान सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। अब इस घर वालों का इस लॉकडाउन में सर छिपाने के लिए भी जगह नही बचा।
मिली जानकारी के अुनसार रोज की तरह आज भी सुबह सुबह घर के लोग गैस से खाना बना रहे थे, इसी दौरान उनके गैस सिलेंण्डर से आग की लपट उठने लगी जिससे कारण घर वाले कुछ लोग तो बाहर निकल गये, उसके कारण जान जाने से तो बच गये लेकिन किचन के साथ ही अन्य कमरों और उसमें रखा हुआ सामान भी बूरी तरह जल गया। इस आगजनी से ग्रामीण बहुत बड़ा मुसीबत में पड़ गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किये और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक छप्परवाला घर जल गयाऔर पूरा आसमान दिखने लगा। बताया जा रहा है कि गैस सिलेण्डर का रेगूलेटर और पाईप काफी पुराना हो चुका था, उसी के कारण संभत: सिलेण्डर से आग की लपटे उठने लगी और उसके कारण घर जल गया। इस समय घर के अंदर तीन लोग मौजूद थे जिन्हें फायर फाइटर्स की टीम के प्रवीण बारा, मोहन राव, नागेश मारकंडे और हीरामन ने बाहर निकाला।