देश दुनिया

बड़ी खबर! राम जन्मभूमि के समतलीकरण के दौरान मिले मंदिर के अवशेष | Proof of temple found at Ayodhya during leveling in Ram Janmabhoomi nodark | lucknow – News in Hindi

बड़ी खबर! राम जन्मभूमि में समतलीकरण के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

11 मई से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने समतलीकरण का कार्य शुरू कराया है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust) की तरफ से कराए जा रहे समतलीकरण के दौरान मिले मंदिर के अवशेष मिले हैं, जिसमें आमलक, कलश, पाषाण के खंभे और चौखट शामिल हैं.

अयोध्‍या. राम जन्मभूमि में समतलीकरण के दौरान मंदिर के अवशेष मिले हैं, जिसमें आमलक, कलश, पाषाण के खंभे, प्राचीन कुआं और चौखट शामिल हैं. आपको बता दें कि 11 मई से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  (Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust) ने समतलीकरण का कार्य शुरू कराया है. इस दौरान जेसीबी से खुदाई की जा रही है, जिसमें मंदिर के प्राचीन अवशेष मिले हैं. जबकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही थी और इसी वजह से मंदिर में काम शुरू करवाया गया.

कोरोना के काराण टला कार्य
बहरहाल, कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) का कार्य शुरू नहीं हो सका था, लेकिन अब लॉकडाउन 4 में दी गई छूट के चलते राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के पहले के रुके कार्य शुरू कर दिए गए है. 11 मई से परिसर में साफ-सफाई शुरू करने के साथ ही भूमि के समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है. साथ ही ग्रिल आदि धीरे-धीरे हटाई जा रही है. यह वही ग्रिल बैरियर हैं जिससे होकर पहले दर्शनार्थी गर्भगृह में विराजमान रामलला के दर्शनों के लिए जाते थे.

ram temple

अवशेषों में आमलक, कलश, पाषाण के खंभे, प्राचीन कुआं और चौखट शामिल हैं.

टल गया था भूमि पूजन
देश की परिस्थितियां सामान्य होने तक राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन नहीं किया जाएगा. कोरोना आपदा आने से पहले रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को परिसर में नियत स्‍थल पर प्रतिष्ठित करवाने के बाद मंदिर के निर्माण का काम शुरू करवाने की योजना बनाई गई थी. इस पूरी योजना के तहत चैत्र नवरात्र के पहले दिन रामलला को नए भवन में प्रतिष्ठित करवाने और बैसाख नवरात्र की सप्तमी पर 30 अप्रैल को भूमि पूजन के साथ ही निर्माण शुरू करने का‌ निर्णय लिया गया था.

ये भी पढ़ें

प्रवासी मजदूरों की ‘मजबूरी’ में भी अपना हित देख रही है BJP सरकार: अखिलेश

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 10:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button