Uncategorized
कानागांव मे बना नया उपस्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीणो को झोपड़ी से मिला छुटकारा

कोण्डागांव । विगत दिवस 17 फरवरी को विकासखण्ड केषकाल के दूरस्थ ग्राम कानागांव मे 30 लाख 24 हजार के लागत के उपस्वास्थ केन्द्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम सहित ग्राम के सरपंच सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। इस उपस्वास्थ्य केन्द्र के बनने से स्थानीय ग्रामवासियो ने वास्तव मे राहत की सांस ली क्योंकि गांव वालो की माने तो इसके पूर्व उपस्वास्थ्य केन्द्र एक झोपड़ीनुमा मकान से संचालित होता था। जहां औषधियो के रख रखाव मे दिक्कत होती थी। इसके चलते उन्हे अन्य छोटे मोटे मौसमी बीमारियो के उपचार के लिए 15 से 20 कि0मी दूर ग्राम धनोरा जाना पड़ता था। इस नये उपस्वास्थ्य केन्द्र के बनने से आसपास के अन्य गांव जैसे कलेपाल, बुईकी जुगानार, कांवागांव, करमरी, डुण्डाबेड़मा, जोडे़कर्रा के ग्रामवासियो को भी एक बड़ी सुविधा होगी। इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियो को निर्देषित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में सभी प्रकार के मौसमी बीमारियो के उपचार हेतु औषधियो की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए महिलाओ एंव बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाये। इस मौके पर कार्यपालन अभियंता आर.ई.एस अरूण शर्मा, एसडीओ सचिन मिश्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008