देश दुनिया

बेंगलुरु की अजीब आवाज पर लोगों ने लिए मजे, पूछा- एलियन या रजनीकांत तो नहीं? | netizens makes joke on bengaluru loud mysterious sound says its rajnikanth | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. बेंगलुरु शहर के कुछ हिस्‍सों में बुधवार की दोपहर को तेज धमाके जैसी अजीब आवाज सुने जाने की बात सामने आई है. इसने लोगों को डरा दिया. हालांकि यह आवाज कहां से आई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. अब इस आवाज के सोर्स की पुष्टि नहीं होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर जोक बना डाले.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘बेंगलुरु में तेज आवाज सुनाई दी. क्‍या एवेंजर्स (हॉलीवुड मूवी के पात्र) यहां एकत्र हुए हैं. क्‍या थॉर यहां आया है.’

 

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेंगलुरु की आवा का क्‍या सोर्स है. क्‍या यह एलियन हैं या भूकंप या फिर मिराज 2000 लड़ाकू विमान. या फिर यह सोनिक बूम है. क्‍या यह रजनीकांत हैं?’

एक यूजर ने लिखा, ‘घबराने की जरूरत नहीं है यह सोनिक बूम है. एलियन को यहां लाने की जरूरत नहीं है.’

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, में सोच रहा हूं कि एलियन हमें कोरोना वायरस की वैक्‍सी देने आए होंगे. लेकिन यहां वे लॉकडाउन दे गए.

एक यूजर ने फिल्‍म कोई मिल गया पर चुटकी लेते हुए लिखा, ऋतिक क्‍या आपने एलियन को गलती से बुला लिया?

लोगों के अनुसार किसी बड़े विमान क्रैश जैसी यह आवाज दोपहर को 1:30 बजे सुनी गई. इसके बाद लोगों में डर बैठ गया है. दावा किया जा रहा है कि धमाके की आवाज के साथ ही धरती में कंपन भी हुआ है. करीब 5 सेकंड तक हुए इस कंपन का असर खिड़कियों पर भी देखा गया.

वहीं द न्‍यूज मिनट के अनुसार बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्‍नर भास्‍कर राव ने बताया, ‘हमने एयरफोर्स कंट्रोल रूम से इस बाबत पुष्‍ट सूचना मांगी है कि क्‍या इलाके में किसी बड़े विमान की आवाजाही हुई है. हमने एयरफोर्स कंट्रोल रूम से कहा है कि अगर ये विमान की आवाज थी तो इसकी पुष्टि करें.’

वहीं कर्नाटक स्‍टेट नेचुरल डिजास्‍टर मैनेजमेंट सेंटर (KSNDMC) के डायरेक्‍टर श्रीनिवास रेड्डी ने भूकंप से इनकार किया है. उन्‍होंने कहा किया सीजोमीटर में कोई भी हलचल रिकॉर्ड नहीं हुई है. जबकि धरती पर हल्‍का भूकंप भी इसमें रिकॉर्ड होता है.



Source link

Related Articles

Back to top button