बेंगलुरु की अजीब आवाज पर लोगों ने लिए मजे, पूछा- एलियन या रजनीकांत तो नहीं? | netizens makes joke on bengaluru loud mysterious sound says its rajnikanth | nation – News in Hindi
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘बेंगलुरु में तेज आवाज सुनाई दी. क्या एवेंजर्स (हॉलीवुड मूवी के पात्र) यहां एकत्र हुए हैं. क्या थॉर यहां आया है.’
Just heard about the #bangaloreboom. Did Avengers assemble? Did Thor arrive or what?
— An Open Letter (@AnOpenLetter001) May 20, 2020
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेंगलुरु की आवा का क्या सोर्स है. क्या यह एलियन हैं या भूकंप या फिर मिराज 2000 लड़ाकू विमान. या फिर यह सोनिक बूम है. क्या यह रजनीकांत हैं?’
Aliens ? Earthquake ? Mirage 2000 ? Sonic Boom ?
OR. .
Rajnikanth ?#bangaloreboom pic.twitter.com/NXMp6hUPXo— jivan J. chavan .. जिवन ज. चव्हाण (@jivanchavan) May 20, 2020
एक यूजर ने लिखा, ‘घबराने की जरूरत नहीं है यह सोनिक बूम है. एलियन को यहां लाने की जरूरत नहीं है.’
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, में सोच रहा हूं कि एलियन हमें कोरोना वायरस की वैक्सी देने आए होंगे. लेकिन यहां वे लॉकडाउन दे गए.
Nothing to worry dudes. It’s just a sonic boom #Bangalore . Please don’t bring Aliens man #sonicboom #AmphanCyclone #AmphanSuperCyclone #whitefield #Sonic #aliens #lockdownindia #COVID19Pandemic #covid_19 pic.twitter.com/3w7beDXS0G
— Viren (@virenrawat84) May 20, 2020
एक यूजर ने फिल्म कोई मिल गया पर चुटकी लेते हुए लिखा, ऋतिक क्या आपने एलियन को गलती से बुला लिया?
Hey @iHrithik , is that you who called #Aliens by mistake again?#earthquake pic.twitter.com/M0QCWwAPed
— Pranjal Jani (@pranjal_97) May 20, 2020
लोगों के अनुसार किसी बड़े विमान क्रैश जैसी यह आवाज दोपहर को 1:30 बजे सुनी गई. इसके बाद लोगों में डर बैठ गया है. दावा किया जा रहा है कि धमाके की आवाज के साथ ही धरती में कंपन भी हुआ है. करीब 5 सेकंड तक हुए इस कंपन का असर खिड़कियों पर भी देखा गया.
वहीं द न्यूज मिनट के अनुसार बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बताया, ‘हमने एयरफोर्स कंट्रोल रूम से इस बाबत पुष्ट सूचना मांगी है कि क्या इलाके में किसी बड़े विमान की आवाजाही हुई है. हमने एयरफोर्स कंट्रोल रूम से कहा है कि अगर ये विमान की आवाज थी तो इसकी पुष्टि करें.’
वहीं कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (KSNDMC) के डायरेक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने भूकंप से इनकार किया है. उन्होंने कहा किया सीजोमीटर में कोई भी हलचल रिकॉर्ड नहीं हुई है. जबकि धरती पर हल्का भूकंप भी इसमें रिकॉर्ड होता है.