शिवसेना ने सिमेन्ट व लोहे के बढे दामो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-शिवसेना ने सिमेन्ट व लोहे के बढे दामो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांकेर- शिवसेना कांकेर जिला द्वारा दिनांक 19.05.2020 को कलेक्टर कांकेर के माध्यम से मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ राज्य से बढे़ हुए भवन निर्माण सामाग्री सिमेन्ट, लोहा, रेत के दरो को वापस लेने की मांग किया गया । विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य मे समस्त खनीज संम्पदा पर्याप्त मात्रा मे है और सिमेन्ट , लोहा, बनाने हेतु चुना पत्थर एवं कच्चा लोहा सरकार के द्वारा सिमेन्ट लोहा कम्पनीयो को पर्याप्त मात्रा मे रियायती दरो पर उपलब्ध कराया जाता है उसके बाद भी सिमेन्ट कम्पनीयो द्वारा छत्तीसगढ़ कि जनता को अनाप-सनाप दर पर सिमेन्ट लोहा बेचकर लुटा जा रहा है और इन कम्पनियो पर छत्तीसगढ़ सरकार का कोई नियंत्रण नही है । शिवसेना को संदेह है कि कही सिमेन्ट-लोहा कम्पनीया द्वारा बढाएं गये दरो मे किसी कि हिस्सेदारी तो नही है शिवसेना प्रदेश के यशस्वी
मुख्यमंत्री से मांग करती है कि अविलम्ब सिमेन्ट एवं लोहा के दामो पर अंकुश लगवाने का कष्ट करेंगे जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे गरीब व्यक्ति भी अपना घर अनाने का सपना पुरा कर सकें एवं प्रदेश मे कोरोना के कारण अन्य प्रदेष से हमारे मजदूर भाई जो
आये हुए है उन्हे र्प्याप्त मात्रा मे रोजगार उपलब्ध हो सके ज्ञापन सौंपने मे प्रमुख रूप से चन्द्रमौली मिश्रा, शंकर, विजय शर्मा, महेश वासुदेव, महेश यादव, सोनु शर्मा, वियल दुबे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100