ब्रेकिंग न्यूज़ : ग्राम पंचायत लूप में ग्रामीणों ने सरपंच और रोजगार सहायक के विरुद्ध फ़र्जी हाजरी डालने का लगाया आरोप
ग्राम पंचायत लूप में ग्रामीणों ने सरपंच और रोजगार सहायक के विरुद्ध फ़र्जी हाजरी डालने का लगाया आरोप
ग्राम पंचायत लुप जनपद पंचायत बोड़ला में जो तालाब गहरीकरण निर्माण हो रहा है, जिसमें सरपंच और रोजगार सहायक की मिलीभगत से 25 से 30 लोगो का फर्जी हाजरी प्रतिदिन डाला जा रहा है। शासन के तरफ से कराया जा रहे कार्य में शुरू से सरपंच के द्वारा लापरवाही किया जा रहा है । ग्रामवासियों ने सरपंच और रोजगार सहायक से पूछा तब ये कहते है कि मेरा कुछ नहीं कर सकते और मै फर्जी हाजरी डालुंगा तुम्हे जो करना है वो कर सकते हो , जिससे पंचायतवासीयो में रोष है । सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा अनिमितताओ का अंबार है ,यदि इस पंचायत में जांच की जाएगी तो बहुत ही सारे कमियां दिखाई देगी । इस वजह से इस वर्ष हो रहे सभी कार्यो की जांच और कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के नाम ज्ञापन सौपा गया ।