आज से खुला RIL का मेगा राइट्स इश्यू, जानिए निवेशकों के लिए कितना रहेगा फायदेमंद? – Reliance RIL mega rights issue opens today of 53125 crore rupee know What should investors do? | business – News in Hindi
आज से खुला RIL का राइट्स इश्यू, जानिए निवेशकों के लिए कितना रहेगा फायदेमंद
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू आज खुल गया है. इसमें कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी के शेयर खरीदने का अधिकार मिलेगा. राइट्स इश्यू में निवेश करना कितना फायदेमंद..
क्या है राइट्स इश्यू का प्राइस?
RIL के राइट्स इश्यू का प्राइस 1257 रुपए प्रति शेयर है. इसमें निवेशकों को छूट ये है कि वो फिलहाल 25 फीसदी रकम देकर ही ये शेयर ले सकते हैं. यानी उन्हें अपफ्रंट सिर्फ 314.25 रुपए देना होगा. इसके बाद 25 फीसदी रकम मई 2021 तक देना होगा. बाकी का 50 फीसदी पैसा नवंबर 2021 तक देने का वक्त रहेगा. RIL का राइट्स इश्यू देश का सबसे बड़ा शेयर सेल है. 2019 में भारती एयरटेल ने 25,000 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू जारी किए थे, उसके मुकाबले RIL का राइट्स इश्यू डबल है.
क्या करें निवेशक?>> एनालिस्ट्स का मानना है कि निवेशकों को राइट्स इश्यू में निवेश करना चाहिए. जियो प्लेटफॉर्म्स और रिटेल के मजबूत बिजनेस से कंपनी को फायदा होना तय है.
>> मेहता इक्वीटीज के रिसर्च AVP प्रशांत तापसी ने मनीकंट्रोल को बताया कि हम निवेशकों को कंपनी के राइट्स इश्यू में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. निवेश में कम से कम 2-3 साल बने रहना होगा तो बेहतर ग्रोथ दिखेगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 6:47 PM IST