छत्तीसगढ़

विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह के द्वारा उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर एवम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी के 9 वी के छात्राओं को सायकल वितरण किया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह के द्वारा उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर एवम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी के 9 वी के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी में कुल 192 छात्राओ को सायकल वितरण किया जाना है विधायक रश्मि सिंह के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 10 छात्राओं को सायकल वितरण कर शुभारंभ किया गया।


उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर में कुल 40 छात्राओं को सायकल वितरण किया जाना है, स्कूल में उपस्थित 23 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

 


उक्त अवसर पर उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रजिया परवीन,उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर की प्राचार्या श्रीमती शकुंतला ठाकुर,उसलापुर स्कूल समिति के अध्यक्ष इरफान खान,पार्षद सुरेश जांगड़े,सहित शिक्षक एवम छात्र छात्राए उपस्थित थे।

 


तखतपुर विधायक माननीया श्रीमती रश्मि आशीष सिह एवम आशिष सिंह ठाकुर के द्वारा विधानसभा क्षेत्र तख़तपुर के वनांचल ग्राम,सफ़री भाटा, बुटेना,पाली,टिनगीपुर, नवागांव, जुनापारा का सघन दौरा किया गया। ग्राम वासियो से उनके स्वास्थ्य एवम समस्यों की जानकारी ली गई।

ग्राम पंचायत पाली के आश्रित ग्राम बुटेना में ग्रामवासी यों के द्वारा गर्मी में होने वाले जल संकट से विधायक को अवगत कराया गया विधायक के द्वारा जल संकट समस्या को दूर करने नल जल योजनाओं का विस्तार करने का आस्वाशन दिया गया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button