विधानसभा उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव द्वारा कन्या छात्रावास परिसर निर्माण हेतु स्थल का जायजा
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-विधानसभा उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव द्वारा कन्या छात्रावास परिसर निर्माण हेतु स्थल का जायजा
कांकेर – छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी और प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी मण्डल ने चारामा तहसील के ग्राम कानापोंड में आदर्श प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बनाने के लिए स्थल का आज जायजा लिया एवं अधिकारियों
को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौरतलब है कि उनके द्वारा बस्तर संभाग के प्रत्येक जिलों में 10-10 आश्रम-छात्रावास को मॉडल बनाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके पालन में कानापोड़ (लखनपुरी) में 100 सीटर आदर्श प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंश के रूप में विकसित किया जायेगा, यहॉ पर खेलकूद एवं आवासी सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्य सचिव मण्डल ने आदर्श प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास लखनपुरी का भी निरीक्षण किया एवं उक्त छात्रावास को 100 सीटर बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया, साथ ही छात्रावास के किचन व टायलेट को
बढ़िया बनाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, मुख्य वन संरक्षक कांकेर जे.आर. नायक, कलेक्टर कांकेर के.एल. चौहान, वनमण्लाधिकारी कांकेर अरविंद पी.एम., अभियंता आदिवासी विकास विभाग रायपुर कटारे, उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग रायपुर संजय गौड़ एवं सहायक आयुक्त कांकेर विवेक दलेला तथा एसडीएम चारामा एस.पी. वैद्य भी मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100