कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन मे आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियो का सौंपे दायित्व
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200422-WA0036-21.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आगरा से विकास खण्ड मुंगेली के रामपुर गांव वापस आया क्वारेंटाइन 22 वर्षीय प्रवासी श्रमिक मे कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर ग्राम रामपुर के आंगनबाडी केंद्र भवन के पास से तीन किलो मीटर की परिधि पूर्व दिशा मे नहर नाली, लौहड़िया ग्राम , पश्चिम मे बरदुली ग्राम, उत्तर दिशा मे श्मशान, दक्षिण मे दशरंगपुर ग्राम (खार) तक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया । उन्होने कंटेनेमेंट जोन मे आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु आधिकारियो को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश के अनुसार कंटेनेमेंट जोन मे केवल एक प्रवेश एवं एक निकास हेतु बैरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सेनेटाइज व्यवस्था के लिए संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दायित्व दिया है। इसी तरह एक्टिव सर्विलेंस, स्वास्थ्य टीम को एस.पी.ओ. अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराने और बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दायित्व सौंपा है। उन्होने दिये गये दायित्व का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100