1000 बसों की सियासत: रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल- Politics of 1000 buses Congress MLA from Rae Bareli Aditi Singh raised questions on her own party upas | agra – News in Hindi


रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (File Photo)
बस को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा और योगी सरकार आमने-सामने हैं. इस बीच रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Congress MLA Aditi Singh) ने अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
अदिति सिंह ने ट्वीट किया है, “आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई.”
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब विधायक अदिति सिंह पार्टी से अलग गई होंगे. इससे पहले भी एक दिन के विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक तरफ प्रियंका गांधी लखनऊ में प्रदर्शन कर रही थीं, वहीं अदिति सिंह सत्र में पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर विधानसभा में उपस्थित थीं. उस समय पार्टी की तरफ से उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन नतीजा सिफर ही रहा था.

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का ट्वीट
सामने आई नई चिट्ठी
इससे पहले प्रियंका गांधी के ऑफिस की तरफ यूपी सरकार को एक नयी चिट्ठी लिखी गई है. इस चिट्ठी में प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएस ने कहा है कि वे बसों के साथ वहां मौजूद रहेंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह ने यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह) को 19 मई को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि वे कल यानी 19 अप्रैल की सुबह से बसों के साथ यूपी बॉर्डर पर खड़े हैं. आपके आग्रह अनुसार जब हमने नोएडा-गाजियाबाद की तरफ चलने की कोशिश की तो आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोक लिया. इस चिट्ठी में पुलिस पर यूपीसीसी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ दुर्व्यवहार कर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया गया है.
प्रियंका के निजी सचिव ने कहा है कि उन्होंने अपनी हर चिट्ठी में साफ कहा है कि श्रमिकों की मदद करना हमारा पहला ध्येय है. उन्होंने इस चिट्ठी के माध्यम से जानकारी दी है कि वे सभी पूरे दिन बसों के साथ यहीं मौजूद है और बुधवार शाम तक यहां रहेंगे. इस चिट्ठी में यूपी सरकार की तरफ से सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद जतायी गयी है.
धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में परिवहन अधिकारी आरपी त्रिवेदी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467 और 468 के तहत दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
मायावती की कांग्रेस को सलाह- श्रमिकों को ट्रेन से घर भेजने में कर दें मदद
UP COVID-19 Update: पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 323 कोरोना संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 12:29 PM IST