Uncategorized

शासकीय विद्यालय में लांचिंग हुआ वेबसाइट

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा-सिरसा में संस्था के वेबसाइट लांचिंग का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य-वि़द्यार्थियों की पाठ्य सामग्री को ई-सामग्री के रूप में अपलोड कर उन तक पहुॅँच सुनिश्चित करने। अकादमिक परिप्रेक्ष्य में एन.सी.ई. आर.टी. के अनुसार लागू किए नए सिलेबस की पाठ्यसामग्री को परंपरगत शिक्षण, प्रविधि के स्थान पर एक्टिविटी बेस्ड शिक्षण प्रविधि द्वारा ई-सामग्री व विडियोज के रूप में परिवर्तित करने।पालकों और जनसमुदाय को स्कूल की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक और पाठ्येत्तर गतिविधियों से अवगत कराने। ई लेसन प्लान के माध्यम से शिक्षक द्वारा क्लासरूम का वातावरण एक्टिव व इंटीरेक्टिव बनाकर अधिगम को ज्यादा प्रभावी बनाना। फीचर्स-नेवीगेशन सरल रखा गया है, जिससे कोई भी पालक, विद्यार्थी और शिक्षक आवश्यकतानुसार जानकारी ले सकता है। न केवल कम्प्यूटर पर एक्सेस इजी बनाया गया है बल्कि स्मार्टफोन पर नेवीगेशन सिम्पल डिजाईन किया गया है। क्योंकि आज हर परिवार के पास यह सुविधा उपलब्ध है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा-सिरसा में संस्था के वेबसाइट लांचिंग का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न। विद्यार्थियों में अंर्तनिहित क्षमताओं को पहचान कर उनका सर्वांगीण विकास करना जिससे वे स्वस्थ परिवार,समाज,राज्य व राष्ट्र का निर्माण कर सकें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे-विक्रांत अग्रवाल कांँग्रेस के युवा नेता, भुवनेश्वर यादव सरपंच। विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे-डॉ. कुसुमांजलि देशमुख असिस्टेंट प्रोफेसर शासकीय नवीन महाविद्यालय जामुल, श्रीमती ए.मिद्या प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तितुरडीह, श्रीमती गिरजा तिवारी, पुनीत साहू, सचेंद्र राजपूत आदि।

Related Articles

Back to top button