देश दुनिया

Home delivery of liquor starts in entire Maharashtra amid coronavirus lockdown | महाराष्ट्र के इन तीन जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में होगी शराब की होम डिलेवरी | maharashtra – News in Hindi

महाराष्ट्र के इन तीन जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में होगी शराब की होम डिलेवरी 3127687

News18

अधिकारियों के मुताबिक होम डिलिवरी का मकसद शराब की दुकानों पर भीड़ कम करना और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना है.

मुंबई. महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी कराने का फैसला किया है. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य के तीन इलाकों को छोड़कर हर जगह शराब की होम डिलीवरी की जाएगी. बताया गया कि मुंबई सिटी, औरंगाबाद जिला और बीड में शराब की होम डिलीवरी नहीं की जाएगी. बीते 24 घंटे में 37200 लोगों तक डिलेवरी के जरिए लोगों को शराब पहुंचाई गई.

शराब की होम डिलिवरी के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन करना होगा. एक दुकान का मालिक शराब पहुंचाने के लिए 10 से अधिक व्यक्तियों को नियुक्त नहीं कर सकता है. एक व्यक्ति एक बार में 24 बोतल से अधिक शराब नहीं ले सकता है. उपभोक्ताओं को राहत देते हुए, सरकार ने यह भी आदेश दिया कि दुकान मालिक बोतल पर छपे कीमत से ज्यादा कीमत नहीं ले सकता.

होम डिलिवरी का मकसद दुकानों पर भीड़ कम करना
इससे पहले जानकारी दी गई थी कि जिन लोगों को पीने की अनुमति है, वही होम डिलिवरी के लिये ऑर्डर कर सकते हैं. शराब की दुकानों पर फोन से ऑर्डर दिया जा सकेगा. शराब की दुकानों को पांच मई से खोलने की इजाजत दी गई थी. लॉकडाउन के नियमों में ढील के बाद खुली शराब की दुकानों के बाहर भीड़ लगने लगी थी.अधिकारियों के मुताबिक होम डिलिवरी का मकसद शराब की दुकानों पर भीड़ कम करना और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना है.

अधिकारी ने कहा कि घर पर विभिन्न तरह की शराब रखने के नियमों के बारे में जानकारी आबकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है और ऑर्डर देने से पहले खरीदार वहां से इन्हें देख सकता है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: एक दिन में कोरोना के 2127 केस और 76 लोगों की मौत, कुल संख्या 37 हजार पार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 10:48 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button