देश दुनिया

नेपाल ने लिपुलेख और कालापानी को अपना हिस्सा बताया, कहा-हर कीमत पर लेकर रहेंगे – Nepal called Limpiyadhura and Kalapani as its share, said – will carry it at all costs | nation – News in Hindi

नेपाल ने लिपुलेख और कालापानी को अपना हिस्सा बताया, कहा-हर कीमत पर लेकर रहेंगे

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल के नए नक्शे को दी मंजूरी.
(फाइल फोटो)

नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाल का अभिन्न हिस्सा हैं.

नई दिल्ली. भारत (India) और नेपाल (Nepal) के संबंधों में उस समय खटास पैदा हो गई जब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाल का अभिन्न हिस्सा हैं, जिसे वो किसी भी हालत में लेकर रहेंगे. इसी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री ने कैबिनेट बैठक में नए नक्शे को मंजूरी दे दी.

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह नेपाल के राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में नए नक्शे में उन इलाकों को दिखा गया है जिसे हम अपना मानते हैं. राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने कहा कि भारत में आने वाले लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी इलाके नेपाल का हिस्सा हैं और उन्हें वापस नेपाल में लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि, नेपाल के आधिकारिक मैप में इन सभी इलाकों को शामिल किया जाएगा.

गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से भारत और नेपाल के बीच तनाव का माहौल है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने धारचूला से लिपुलेख तक नई रोड का उद्घाटन किया था. इस सड़क का इस्तेमाल कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए किया जा सकेगा. इस सड़क के निर्माण के बाद से ही नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने ये पूरा मामला भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के सामने उठाया था. इस मामले में भारत ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उत्तराखंड के पिथौरगढ़ जिले में हाल में बनी रोड भारत के हिस्से में आती है.

भारतीय सेना प्रमुख के बयान पर जताई आपत्तियही नहीं कैबिनेट बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारतीय सेना प्रमुख एम. एम नरवणे के उस बयान पर भी आपत्ति दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि नेपाल किसी और के इशारे पर विरोध दर्ज करा रहा है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button