देश दुनिया

Ayushman Bharat beneficiaries has crossed 1 crore pm narendra modi tweets | आय़ुष्मान भारत से 1 करोड़ मरीजों का हुआ इलाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इस मरीज से खास बातचीत | nation – News in Hindi

आयुष्मान भारत से 1 करोड़ मरीजों का हुआ इलाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इस मरीज से खास बातचीत

पीएम मोदी

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के निम्न आय वाली एक बड़ी आबादी के प्रत्येक परिवार को हर साल पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क दी जाती है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 करोड़ लोगों के इलाज और ऑपरेशन होने पर ट्वीट किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय के लिए यह गर्व का विषय है कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है. दो साल से भी कम समय में इस पहल का इतने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. मैं सभी लाभार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना करता हूं.

पीएम ने कहा कि मैं हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आयुष्मान भारत से जुड़े सभी लोगों की सराहना करता हूं. उनके प्रयासों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बना दिया है. इस पहल ने कई भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों का विश्वास जीता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत का सबसे बड़ा लाभ पोर्टेबिलिटी है. लाभार्थी न केवल जहां वे पंजीकृत हैं, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में भी उच्च गुणवत्ता और सस्ती चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर सकते हैं. यह उन लोगों की मदद करता है जो घर से दूर काम करते हैं या ऐसी जगह पर पंजीकृत हैं जहाँ वे नहीं हैं.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मेघालय में आयुष्मान भारत के तहत इलाज करने वाले महिला पूजा थापा से विशेष बातचीत की. पूजा के इलाज के बाद ही आयुष्मान भारत ने एक करोड़ का आंकड़ा छुआ. पीएम ने पूजा से हुई बातचीत का एक विशेष ऑडियो साझा करते हुए लिखा कि ‘अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान, मैं आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ बातचीत करता था. अफसोस की बात है कि इन दिनों यह संभव नहीं है, लेकिन मेघालय की पूजा थापा, जो कि 1 करोड़वीं लाभार्थी हैं, के साथ मेरी शानदार टेलीफोन पर बातचीत हुई. ‘

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 8:45 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button