देश दुनिया

लॉकडाउन में SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब एक SMS से निपटाएं ये 6 जरूरी काम -State Bank of India SBI Lockdown SBI Bank Timings lockdown Know about SBI Quick Services | business – News in Hindi

लॉकडाउन में SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब एक SMS से निपटाएं ये 6 जरूरी काम

SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई जरूरी जानकारी जारी की है.

कोरोना वायरस (Coronavirus Covid 19) के मद्देनज़र देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown-4) के बीच देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं घर बैठे दे रहा हैं. आइए जानें इसके बारे में…

नई दिल्ली. सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bank of India) लॉकडाउन के बीच अपने ग्राहकों को लगातार ऐप और ऑनलाइन सुविधाओं के इस्तेमाल को लेकर लगातार प्रोत्साहित कर रहा है. बैंक वैसे तो ग्राहकों को कई सुविधाएं देता है, जिनमें से एक हेल्पलाइन ‘एसबीआई क्विक’ (SBI Quick App) ऐप भी है. एसबीआई क्विक की सहायता से एसएमएस या मिस्ड कॉल कर सेवाओं की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

लॉकडाउन में घर बैठे मिलेंगी ये जानकारी-SBI Quick App की सहायता से एसबीआई के ग्राहक बैंक खाते का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, पिछले छह महीने का अकाउंट स्टेटमेंट, होम लोन और एजुकेशन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएं पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-टिकट बुक करने से पहले जान लें Railway द्वारा जारी इन 20 निर्देशों के बारे में

(1) एसबीआई क्विक के लिए कैसे करें रजिस्टर- एसबीआई के अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से संबंधिक अकाउंट के लिए 09223488888 पर ‘REG Account Number’ को एमएमएस भेजें.इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, जिसमें सक्सेसफुल/अनसक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी होगी. अगर रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होता है तो आप सेवाओं का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.(2) खाते का बैंलेंस पता करने के लिए-आप 09223766666 पर मिस्ड कॉल या ‘BAL’एसएमएस कर सकते हैं.

(3) मिनी स्टेमेंट के लिए-09223866666 पर मिस्ड कॉल या ‘MSTMT’ एसएमएस कर सकते हैं.

(4) चेकबुक के लिए बस भेजना होगा ये SMS- 09223588888 पर ‘CHQREQ’ एसएमएस करें. आपको एक एसएमएस आएगा. आगे की प्रॉसेसिंग के लिए एसएमएस मिलने के दो घंटे के भीतर आप 09223588888 पर ‘CHQACC स्पेस Y स्पेस एसएमएस में मिला छह अंकों का नंबर’ पर सहमति एसएमएस करें.

(5) होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट के लिए-09223588888 पर HLI स्पेस अकाउंट नंबर स्पेस कोड एसएमएस भेजें.

(6) डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए-अगर आपका डेबिट कार्ड गुम या चोरी हो जाता है तो आप उसे इस ऐप की सहायता से ब्लॉक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर ‘BLOCK स्पेस XXXX’ एसएमएस करना होगा. XXXX डेबिट कार्ड का अंतिम चार डिजिट है. एसएमएस भेजने के बाद ग्राहक को एक कन्फर्मेटरी एसएमएस अलर्ट आता है, जिसमें टिकट नंबर, कार्ड ब्लॉक करने का डेट तथा टाइम होता है.

अब पता कर सकते हैं बैंक की छुट्टियों के बारे में भी- एसबीआई क्विक में एक नया फीचर ऐड किया जा रहा है, जो ‘एसबीआई बैंक हॉलिडे कैलेंडर’ है. एसबीआई बैंक हॉलिडे कैलेंडर की सहायता से ग्राहक अपने राज्य में एसबीआई की छुट्टियों के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप में तमाम राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में एसबीआई की छुट्टियों से जुड़ी समस्त जानकारियां पाई जा सकती हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 5:40 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button