Lockdown 4.0: दिल्ली में फिर लगा जाम, ITO और यमुना ब्रिज अटकी सैकड़ाें गाड़ियां jam in delhi at ito and yamuna bridge during lockdown 4 nodss | delhi-ncr – News in Hindi


लॉकडाउन के चौथे फेज में कुछ छूट मिलने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या फिर शुरू हो गई है.
दिल्ली में फिर लगा जाम, ITO और यमुना ब्रिज पर घंटों फंसी रही सैकड़ाें की संख्या में गाड़ियां. वहीं DND पर एक बार फिर मंगलवार को भी जाम लग गया.
कालिंदी कुंज पर लगा था जाम
इससे पहले सोमवार को दिल्ली-नोएडा से जोड़ी वाली कालिंदी कुंज सड़क और पुल पर भारी ट्रैफिक जाम लगा गया था. इस जाम में बड़ी संख्या में कारों के साथ ही मोटरसाइकिल सवार भी शामिल थे. वहीं, यूपी पुलिस ने साउथ दिल्ली व फरीदाबाद से नोएडा आने वाले लोगों को बॉर्डर पर रोक दिया था. पुलिस का कहना है कि पहले जो नियम था वही अभी भी लागू है. जरूरी पास जिसके पास हैं, उसी को जाने दिया जा रहा है.
Traffic congestion at Delhi-Noida DND flyway amid 4th phase of #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/rSLuF6vRI4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 19, 2020
गौरतलब है कि दो महीने बाद सोमवार को इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़क पर दिखाई दी थीं. अधिकांश लोग किसी न किसी काम से घर से बाहर निकले हैं. लोगों का कहना था कि इन्हें बस इतना पता है कि लॉकडाउन 3 खत्म हो गया है. लेकिन ये जानकारी नहीं थी कि बॉर्डर क्रॉस करने के लिए लॉकडाउन 4.0 में भी पास जरूरी होगा.
Delhi: Heavy traffic congestion seen at ITO and Yamuna Bridge area amid #lockdown4 against #COVID19. pic.twitter.com/ak1nP3YSfh
— ANI (@ANI) May 19, 2020
रविवार को जारी हुई नई गाइडलाइंस
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की थी. गृह मंत्रालय ने कहा था कि कोविड-19 मरीजों की संख्या के हिसाब से सरकार की ओर से तय रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन की लिस्ट अब राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश तैयार करेंगे. इन्हें अब इस बाबत फैसला लेने का अधिकार होगा. गृह मंत्रालय के इन दिशानिर्देशों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्लीवासियों के लिए सोमवार को गाइडलाइंस जारी करेगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में भी कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार से मांगी 300 बसें चलाने की अनुमति
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 6:06 PM IST