कोरोना संकट के बीच सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक, 28 दल हो सकते हैं शामिल | Coronavirus sonia gandhi calls opposition parties meeting on 22 may | nation – News in Hindi
सानिया गांधी ने विपक्षी की बैठक बुलाई.
Coronavirus: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगी.
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लगभग 28 राजनीतिक दल शामिल हो सकते हैं. करीब 17 राजनीतिक दलों ने इसमें शामिल होने पर सहमित जताई है. हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अब तक बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है.
गत 25 मई से देश में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिक बड़े शहरों से अपने घर जाने के लिए पैदल निकल गए हैं. कई जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में कई मजदूरों की मौत भी हो गई है. विपक्षी दलों ने सरकार पर प्रवासी श्रमिकों से जुड़े इस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है. कुछ राज्यों में श्रम कानूनों में बदलाव करते हुए कामकाज के घंटों को बढ़ाया गया है.
देश में 1 लाख से ज्यादा हुए कोरोना मरीजचीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंचा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,970 नए मामले सामने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,01,139 हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटों में 134 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,163 हो गई है. भारत में कोरोना के एक लाख मामले सामने आने में 110 दिन का समय लगा है. इन सबके बीच सबसे राहत की खबर ये है कि भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 38 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि कोरोना के 1 लाख मरीज में से 15 हजार मरीज पिछले 3 दिन में ही सामने आए हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवासी कामगारों को गृह जनपद जाने की छूट मिलने के बाद से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो 17 मई को देश में 4987 केस सामने आए थे. इसके अगले ही दिन कोरोना के ग्राफ में बड़ा उछाल देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:
MP उपचुनावः कांग्रेस में दल-बदलुओं को टिकट देने का विरोध, कमलनाथ ने ली बैठक
कोरोना: भारत में स्वस्थ होने की दर US से 20 गुना बेहतर, अब तक 40% लोग ठीक हुए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 9:59 PM IST