देश दुनिया

बिहारः ग्रामीणों का दावा-फणीश्वरनाथ रेणु के गांव में तालाब से निकला सोना, प्रशासन कर रहा इनकार | Gold found in pond Phanishwar Nath Renu village in Araria administration refuses-brsst | araria – News in Hindi

बिहारः ग्रामीणों का दावा-फणीश्वरनाथ रेणु के गांव में तालाब से निकला सोना, प्रशासन कर रहा इनकार

बिहार के अररिया जिले के तालाब की सफाई के दौरान मिला सोना. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के अररिया (Araria) जिले में स्थित साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु (Phanishwar Nath Renu) के गांव औराही हिंगना के तालाब की सफाई के दौरान बेशकीमती धातु मिलने की बात सामने आई.

अररिया. पुरातात्विक महत्व के स्थलों की खुदाई के दौरान अक्सर बेशकीमती धातुओं, रत्न आदि के निकलने की बातें आपने सुनी होंगी. बिहार के अररिया (Araria) जिले से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई है. बताया गया कि जिले के एक गांव में तालाब की उड़ाही (सफाई) के दौरान सोना (Gold) और अन्य बेशकीमती धातु मिले हैं. यह तालाब फारबिसगंज प्रखंड के औराही हिंगना गांव में है. आपको बता दें कि औराही हिंगना गांव ‘मैला आंचल’ जैसे मशहूर उपन्यास के रचयिता साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु (Phanishwar Nath Renu) का गांव है. रेणु के उपन्यास पर हिंदी फिल्म ‘तीसरी कसम’ भी बन चुकी है. हालांकि तालाब से सोना निकलने का दावा उड़ाही के दौरान मौजूद ग्रामीण कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इस तथ्य से इनकार किया है.

तालाब की सफाई के दौरान मिले बेशकीमती धातु

औराही हिंगना गांव में तालाब की उड़ाही के दौरान सोना और अन्य बेशकीमती धातुओं के मिलने की खबर से आसपास के इलाके में कौतूहल है. तालाब से सोना निकलने की बात को स्थानीय ग्रामीण जहां प्रमाणिक बता रहे हैं, वहीं प्रशासन साफ इनकार कर रहा है. औराही हिंगना निवासी अविनाश कुमार ने न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि तालाब से सोना मिला है, लेकिन प्रशासन जान-बूझकर जानकारी छुपा रहा है. वहीं, सिमराहा थाना प्रभारी मो. हैदरी ने न्यूज 18 को बताया कि तालाब की उड़ाही के दौरान 7 किलो चांदी मिली है. सोना मिलने की बात सही नहीं है.

बिहारः ग्रामीणों का दावा-फणीश्वरनाथ रेणु के गांव में तालाब से निकला सोना, प्रशासन कर रहा इनकार | Gold found in pond Phanishwar Nath Renu village in Araria administration refuses-brsst

अररिया के औराही हिंगना गांव के तालाब की उड़ाही के दौरान बेशकीमती धातु बरामद हुए.

सीओ ने कहा- धातुओं की कराएंगे जांच

इस मामले में फारबिसगंज के अंचल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि तालाब की उड़ाही के दौरान मिली ये चीजें क्या है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. देखने से बेशकीमती और पौराणिक लग रहे इन धातुओं को फारबिसगंज भेजा गया है. अभी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के तहत औराही हिंगना के तालाब की उड़ाही की जा रही थी.

तालाब के बीच से मिले बेशकीमती धातु

अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि तालाब उड़ाही के दौरान जब तालाब के बीच में लकड़ी के खंभे (जाठ) को उखाड़ा गया, तो इसके नीचे से ये वस्तुएं बरामद हुईं. सीओ ने बताया कि अभी तक पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना नहीं दी गई है. संभावना है कि तालाब की और खुदाई के दौरान अन्य महत्वपूर्ण चीजें भी बरामद हो.

 

ये भी पढ़ें-

Lockdown 4.0: बिहार में कल से चलेंगे ऑटो, ई- रिक्‍शे और कैब, होंगे नए नियम

क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से बुलाए डांसर, नाच-गाने पर प्रशासन ने दी ये सफाई

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अररिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 11:29 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button