कंपनियों की हड़बड़ाहट से बौखलाया चीन, कहा- भारत नहीं बन सकता हमारा विकल्प | China was stunned by the panic of companies said India cannot be our option | china – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/india-china-2.jpg)
![कंपनियों की हड़बड़ाहट से बौखलाया चीन, कहा- भारत नहीं बन सकता हमारा विकल्प कंपनियों की हड़बड़ाहट से बौखलाया चीन, कहा- भारत नहीं बन सकता हमारा विकल्प](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/india-china-2.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
चीन ने कहा- भारत नहीं बन सकता हमारा विकल्प.
लेख में कहा गया है कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण भारत (India) की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. इसके बावजूद वह चीन (China) का विकल्प बनने का सपना देख रहा है. लेकिन, भारत कभी भी चीन का विकल्प नहीं बन पाएगा.
चीन ने वेस्टर्न मीडिया को बताया दलाल
ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण भारत की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. इसके बावजूद वह चीन का विकल्प बनने का सपना देख रहा है. लेकिन, भारत कभी भी चीन का विकल्प नहीं बन पाएगा. लेख के शब्दों से ही चीन की बौखलाहट का स्तर दिख रहा है. इस लेख में चीन ने वेस्टर्न मीडिया को दलाल तक कह डाला है.
ग्लोबल टाइम्स ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देकर लेख में लिखा है, ‘भारत के उत्तर प्रदेश राज्य ने चीन से अपने यूनिट को शिफ्ट करने की सोच रहीं कंपनियों को आकर्षित करने के लिए एक इकनॉनिक टास्क फोर्स का गठन किया है. हालांकि भारत की यह सोच गलत है. भारत दुनिया के सामने चीन का विकल्प नहीं बन पाएगा.’चीन की सेना ने लद्दाख, उत्तर सिक्किम में उग्र रूख अपनाया: सूत्र
भारत और चीन के बीच गैर चिह्नित सीमा पर उत्तर सिक्किम और लद्दाख के पास कई इलाकों में तनाव बढ़ता जा रहा है और दोनों पक्ष वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती कर रहे हैं. दोनों पक्ष के बीच इन इलाकों में कुछ दिनों पहले दो बार हिंसक झड़प हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारत और चीन दोनों ने डेमचक, दौलत बेग ओल्डी, गलवान नदी तथा लद्दाख में पैंगोंग सो झील के पास संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है.
गलवान के आसपास के इलाके दोनों पक्षों के बीच छह दशक से अधिक समय से संघर्ष का कारण बने हुए हैं. 1962 में भी इस इलाके को लेकर टकराव हुआ था. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने गलवान नदी और पैगोंग सो झील के आसपास अपने सैनिकों की तैनाती की है. इन इलाकों में दोनों पक्षों की ओर से सीमा गश्ती होती है. पता चला है कि चीन ने गलवान घाटी इलाके में काफी संख्या में तंबू गाड़े हैं जिसके बाद भारत वहां कड़ी नजर बनाए हुए है. पैंगोंग सो लेक इलाके में पांच मई को भारत और चीन के करीब 250 सैनिकों के बीच लोहे की छड़ों, डंडों से लड़ाई हुई और पथराव भी हुआ जिसमें दोनों पक्षों के सैनिक जख्मी हुए थे.
ये भी पढ़ें:
लद्दाख के कई इलाकों में भारत और चीन ने बढ़ाई सैन्य ताकत
चीन के इस शहर में आया महामारी का दूसरा दौर, वुहान की तरह लॉकडाउन की घोषणा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चीन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 11:55 PM IST